Advertisement

तेज रफ्तार कार में ड्राइवर की लगी आंख, गाड़ी के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत

कर्नाटक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल परलडका इलाके में रात को कार चलाते वक्त ड्राइवर की आंख लग गई जिसके बाद कार खाई में जा गिरी और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • परलडका,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

कर्नाटक के परलडका में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह 4:15 बजे उस समय हुई जब एक कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी.

बताया जा रहा है कि कार सुल्लिया से पुट्टूर के पुंचा की ओर जा रही थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर के झपकी लेने की वजह से वाहन का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हुआ. कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही पुत्तूर ट्रैफिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामला दर्ज कर लिया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर पहले भी हादसे हो चुके हैं, और इस घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा उपायों की जरूरतों को उजागर कर दिया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. दुर्घटना के बाद से मृतकों के परिजन सदमे में हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement