Advertisement

दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर, तीन लोगों की मौके पर हो गई मौत, एक की हालत गंभीर

ओडिशा के मयूरभंज में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम दोड़ दिया. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान 60 साल के मातरम गगराई और 26 साल के रजत कुमार चट्टार के रूप में हुई है जबकि तीसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • मयूरभंज,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

ओडिशा के मयूरभंज जिले में रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा करंजिया-खिचिंग रोड पर महादेवसल के पास हुआ.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मरने वालों में से दो की पहचान कर ली गई है. मृतकों में 60 साल का मातरम गगराई और 26 साल का रजत कुमार चट्टार शामिल हैं, जबकि तीसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

कैसे हुआ हादसा?

रारुआन थाना प्रभारी सुमंत सेठी ने बताया कि यह हादसा तेज गति से आ रही दो बाइकों के आमने-सामने टकराने से हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

इस दुर्घटना में घायल लोगों को करंजिया उप-मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर लगातार उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. रारुआन पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना तेज गति के कारण हुई या किसी अन्य कारण से.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement