
केरल के कन्नूर में सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत काम करने वाली तीन महिलाओं की मौत हो गई. यह दुर्घटना रमंथाली के पास सुबह करीब 9:30 बजे हुई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, ये महिलाएं रमंथाली पंचायत के 5वें वार्ड की एक 20 सदस्यीय कार्यकर्ता समूह का हिस्सा थीं, जो पिछले दिन अधूरे रह गए एक काम को पूरा करने के लिए जा रही थीं.
घटना के दौरान, ये महिलाएं रमंथाली रोड पर सफर कर रही थीं. इसी दौरान निर्माण सामग्री से लदी एक पिकअप वैन का संतुलन बिगड़ गया, और वह अनियंत्रित होकर तीन महिलाओं को टक्कर मारते हुए पलट गई.
दुर्घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने तत्काल सहायता के लिए दौड़ लगाई और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले गए. हालांकि, तीनों महिलाओं की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है.
पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल पिकअप वैन के चालक को पकड़ लिया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दुर्घटना के पीछे ड्राइवर की लापरवाही है या फिर वैन में कोई तकनीकी खामी थी.
इस दुखद हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने इस दुर्घटना को लेकर आक्रोश जताया और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है.