Advertisement

ओडिशा: मयूरभंज में तेंदुए की खाल के साथ तीन लोग गिरफ्तार, बेचने की फिराक में थे तस्कर

ओडिशा के बारीपदा में वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को मयूरभंज जिले में तेंदुए की खाल जब्त की और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि वन्यजीव तस्करी के खिलाफ कार्रवाई सोमवार को उप निदेशक सम्राट गौड़ा के नेतृत्व में की गई. वन विभाग की टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि कुछ लोग तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में हैं.

(फोटो - Meta AI). (फोटो - Meta AI).
aajtak.in
  • मयूरभंज,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

ओडिशा के मयूरभंज जिले में वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बारीपदा में वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए की खाल जब्त की. साथ ही मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह छापेमारी सिमिलिपाल दक्षिण वन प्रभाग और बारीपदा वन प्रभाग के कर्मचारियों ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर की गई है.

अधिकारियों ने बताया कि वन्यजीव तस्करी के खिलाफ कार्रवाई सोमवार को उप निदेशक सम्राट गौड़ा के नेतृत्व में की गई. वन विभाग की टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि कुछ लोग तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में हैं. इसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ओडिशा: गोबर के ढेर से नोटों के कई बंडल बरामद, दो राज्यों की पुलिस ने की थी गांव में छापेमारी

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उप निदेशक सम्राट गौड़ा ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके वन्यजीव तस्करी नेटवर्क की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा और मामले से संबंधित अधिक जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही साझा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- ओडिशा ने ऐसा क्या कि हर साल आसानी से झेल लेता है तूफान? 25 साल पहले आए 'महातूफान' से क्या है कनेक्शन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement