Advertisement

खेलते समय बच्चे को दिखी गोलाकार चीज, उठाकर घर ले आया तो हो गया ब्लास्ट, तीन की हालत गंभीर

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बुधवार सुबह देसी बम फटने से दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि खेलते हुए एक बच्चा संदिग्ध वस्तु उठाकर घर ले आया, जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया. धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

वह जगह, जहां हुआ धमाका. (Screengrab) वह जगह, जहां हुआ धमाका. (Screengrab)
अनुपम मिश्रा
  • मुर्शिदाबाद,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बेहड़ा गांव में देसी बम विस्फोट में दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस विस्फोट के बाद दहशत का माहौल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह बम कहां से आए और घर में कैसे पहुंचे.

Advertisement

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बेहड़ा गांव के निवासी अतहर शेख के घर में यह विस्फोट हुआ. बताया जा रहा है कि घर में दो क्रूड बम फट गए, जिससे परिवार के सदस्य घायल हो गए. दरअसल, सुबह के समय कुछ बच्चे मैदान में खेल रहे थे, तभी एक बच्चे को वहां एक संदिग्ध वस्तु मिली. वह इसे उत्सुकतावश उठाकर अपने घर ले गया. घर में लाते ही उसमें ब्लास्ट हो गया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी चपेट में घर की एक महिला और एक अन्य बच्चा भी आ गया.

यह भी पढ़ें: हरियाणा के बहादुरगढ़ ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, परिवार के मुखिया ने ही रची थी 4 लोगों की हत्या की साजिश

इस हादसे में घायल हुए लोगों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों में एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा गया है. घटना की सूचना मिलते ही बंगाल पुलिस मौके पर पहुंच गई और जायजा लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बम वहां कैसे पहुंचे और क्या किसी ने इन्हें जानबूझकर वहां रखा था.

Advertisement

गांव में इस विस्फोट के बाद भय और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोग प्रशासन से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और पूरी घटना की गहराई से जांच करने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और विस्फोट के पीछे की असली वजह जानने का प्रयास कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement