Advertisement

इजरायल से तीन जेब्रा हवाई जहाज से लखनऊ पहुंचे, 15 दिन रहेंगे क्वारंटाइन

लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह जू को 100 साल पूरे हो गए हैं. इस उपलक्ष्य मं यहां तीन जेब्रा लाए गए हैं. इन्हें इजराइल से विमान के जरिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचाया गया. वहां से गाड़ी के जरिए उन्हें क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया है.  जहां इन जेब्रा को रखा गया है, वहां अभी चारों तरफ से पर्दा लगा दिया गया है. इसके बाद इन्हें जू में ले जाया जाएगा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • लखनऊ जू के 100 साल पूरे हुए
  • 15 दिन बाद सैलानी करेंगे दीदार

लखनऊ जू (Lucknow Zoo) को 100 साल पूरे होने पर तीन जेब्रा (zebra) मिले हैं. इन्हें इजरायल से लाया गया है. हवाई जहाज से लाए गए इन जेब्रा को फिलहाल 15 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा गया है, तब तक सैलानी इनका दीदार नहीं कर सकेंगे. 

लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह जू को 100 साल पूरे हो गए हैं. इस उपलक्ष्य में यहां तीन जेब्रा लाए गए हैं. इन्हें इजरायल से विमान के जरिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचाया गया. वहां से गाड़ी के जरिए उन्हें क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया है. जहां इन जेब्रा को रखा गया है, वहां अभी चारों तरफ से पर्दा लगा दिया गया है. इसके बाद इन्हें जू में ले जाया जाएगा.

Advertisement

नवाब वाजिद अली शाह जू के निदेशक आरके सिंह के मुताबिक, ये जेब्रा इजरायल द्वारा गिफ्ट में दिए गए हैं, जिनको विमान से द्वारा लाया गया है. हालांकि, अभी उन्हें  क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. लेकिन जल्द ही पर्यटक इनका दीदार कर सकेंगे. 

बता दें कि इन जेब्रा को लेकर लोगों में उत्साह है. इजरायल से आने वाले इन जेब्रा को सुरक्षा के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है. ताकि किसी तरह की असुविधा न हो. यह अवधि पूरी होने के बाद इन्हें जू में लाया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement