Advertisement

Love Story में ऑनर किलिंग... हादसे का रूप देकर कर दी बेटी की हत्या, प्रेमी की शिकायत पर खुला राज

तमिलनाडु के तिरुप्पुर में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 22 वर्षीय लड़की की मौत को पहले एक हादसा बताया गया था, लेकिन जब उसके प्रेमी ने संदेह जताया, तो पुलिस जांच में यह हत्या का मामला निकला. परिवार ने दावा किया था कि घर में रखी एक भारी अलमारी गिरने से उसकी मौत हुई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने झूठ को बेनकाब कर दिया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि लड़की के भाई ने उसे सिर्फ इसलिए मार डाला, क्योंकि वह निचली जाति के युवक से प्यार करती थी.

तमिलनाडु में ऑनर किलिंग का मामला आया सामने. (Representational image) तमिलनाडु में ऑनर किलिंग का मामला आया सामने. (Representational image)
प्रमोद माधव
  • तिरुप्पुर,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां पहले एक युवती की मौत को घटना करार दिया गया था, लेकिन जब जांच हुई तो यह ऑनर किलिंग का मामला निकला. दरअसल, 22 वर्षीय विद्या की मौत को हादसे के रूप में दिखाने की कोशिश की गई थी, लेकिन उसके प्रेमी के शक जताने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिससे चौंकाने वाला सच सामने आया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 22 साल की लड़की विद्या तिरुप्पुर के पारुवई गांव की रहने वाली थी. वह कोयंबटूर के सरकारी कॉलेज में स्नातकोत्तर (PG) की पढ़ाई कर रही थी. रविवार को विद्या की उसके घर में अचानक मौत हो गई. परिवार ने दावा किया कि जब उसके माता-पिता मंदिर गए हुए थे, तब एक भारी अलमारी गिरने से उसकी मौत हो गई. परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

विद्या का प्रेमी वेनमणि उसी के कॉलेज में पढ़ता था, उसे विद्या की मौत पर संदेह हुआ. उसे शक था कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि कोई साजिश हो सकती है. उसने तुरंत कामनायकनपलयम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में ऑनर किलिंग, पिता-भाई ने बेटी की हत्या कर जलाया शव, पुलिस ने किया खुलासा

Advertisement

जांच के तहत पुलिस ने विद्या के शव को निकालकर फॉरेंसिक टीम और डॉक्टरों की मदद से पोस्टमार्टम कराया. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि विद्या की मौत सिर पर किसी भारी चीज के वार से हुई थी, यानी यह एक हत्या थी.

जब पुलिस ने विद्या के परिवार से सख्ती से पूछताछ की, तो उसके भाई ने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि विद्या अपने सहपाठी वेनमणि से प्यार करती थी, जो एक निम्न जाति से ताल्लुक रखता था. परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. गुस्से में आकर भाई ने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर विद्या की हत्या कर दी. पुलिस ने विद्या के भाई को गिरफ्तार कर लिया है और उसके माता-पिता को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement