Advertisement

पत्रकार सागरिका घोष को राज्यसभा भेजेगी TMC, पार्टी ने सुष्मिता देव समेत 4 उम्मीदवारों का किया ऐलान

तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. सुष्मिता देव को एक बार फिर राज्यसभा भेजा जाएगा. इसके अलावा सागरिका घोष, ममता बाला ठाकुर और नदीमुल हक के नाम लिस्ट में शामिल हैं.

सागरिका घोष, सुष्मिता देव, और नदीमुल हक सागरिका घोष, सुष्मिता देव, और नदीमुल हक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.  सुष्मिता देव को एक बार फिर राज्यसभा भेजा जाएगा. इसके अलावा पत्रकार सागरिका घोष, मतुआ समुदाय से आने वाली ममता बाला ठाकुर और सांसद नदीमुल हक के नाम लिस्ट में शामिल हैं.

टीएमसी का पोस्ट

टीएमसी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, सांसद मो नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हर भारतीय के अधिकारों के लिए अदम्य भावना और वकालत की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे.'

Advertisement

कौन हैं चारों उम्मीदवार

आपको बता दें कि बता दें कि सुष्मिता देव पहले भी टीएमसी सांसद रह चुकी हैं. 2021 में कांग्रेस से टीएमसी में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था. उनका कार्यकाल कुछ समय पहले ही खत्म हुआ था. वहीं नदीमुल हक भी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं. ममता ठाकुर मतुआ समुदाय की धार्मिक 'मां' हैं जिन्होंने 2019 में बनगांव सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी के शांतनु ठाकुर ने उन्हें शिकस्त दी थी.  वहीं सागरिका घोष जानी-मानी पत्रकार और लेखिका हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement