
नई संसद भवन बनकर तैयार है, लेकिन इसके उद्घाटन को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. एक दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा था कि नई संसद का उद्घाटन पीएम मोदी को नहीं राष्ट्रपति को करना चाहिए.अब उनकी इसी बात को सोमवार को टीएमसी सांसद सौगत राय ने आगे बढ़ाया है. सौगत ने भी राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि, नई संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए.
टीएमसी सांसद ने किया ट्वीट
टीएमसी सांसद सौगत रॉय की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी के बजाय भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'राहुल गांधी की उठाई मांग से हम भी सहमत हैं. नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी के बजाय भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए. संसद में लोकसभा और राज्यसभा दोनों हैं. प्रधानमंत्री हैं पार्टी के नेता हैं, जिनके पास सदन में बहुमत है. राष्ट्रपति संसद का अभिन्न अंग हैं.'
पीएम मोदी लेना चाहते हैं श्रेयः सौगत राय
इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा 'पीएम मोदी इस नई संसद का निर्माण करके केवल श्रेय लेना चाहते हैं. यह एक व्यय और धन की कुल बर्बादी है जो आवश्यक नहीं था. इसके साथ ही सौगत राय ने नई संसद के उद्घाटन की तारीख को लेकर भी सवाल उठाया है. कहा कि 'उन्होंने उद्घाटन के लिए सावरकर की जयंती वाली तिथि का चयन किया है. सावरकर एक विवादास्पद चरित्र हैं. उन पर सवाल हैं क्योंकि उन्हें गांधी हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था. मोदी ने दुनिया को संदेश दिया कि मैं उद्घाटन सावरकर जयंती वाले दिन करूंगा.'
28 मई को है उद्घाटन की प्लानिंग
बता दें कि, 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वीर सावरकर की जयंती पर देश की नई संसद का उद्घाटन करने वाले हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पीएम मोदी के 28 मई को संसद भवन का उद्घाटन करने की जानकारी दी थी. इसे लेकर सियासत तेज हो गई है. इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि, नई संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं करना चाहिए. उन्होंने अपने इस ट्वीट में ये भी कहा है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए. गौरतलब है कि हाल ही में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. स्पीकर ओम बिरला ने पीएम मोदी से मुलाकात कर नए संसद भवन का उद्घाटन करने का आग्रह किया था.
स्पीकर ओम बिरला ने किया था उद्घाटन का आग्रह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का आग्रह स्वीकार कर लिया था. वे 28 मई को वीर सावरकर की जयंती के मौके पर देश के नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम और संसद भवन के उद्घाटन की तैयारियां भी तेज हो गई हैं. वहीं, संसद के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के करने को लेकर सियासत भी तेज हो गई है.
जयराम रमेश ने भी कसा है तंज
विपक्षी कांग्रेस ने संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए निर्धारित की गई तिथि को लेकर भी नाराजगी जाहिर की थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया था. जयराम रमेश ने पीएम मोदी की तस्वीर ट्वीट कर उन्हें नए संसद भवन का वास्तुकार और डिजाइनर बताया था.