Advertisement

बंगाल: कैनिंग में तृणमूल कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता का शव मिलने से हड़कंप

मृतक तृणमूल कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता की पहचान 48 साल की सुचित्रा मंडल के रूप में हुई है. घटना दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग के गोपालपुर गांव में शनिवार शाम को हुई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
ऋत्तिक मंडल
  • कैनिंग,
  • 12 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

पश्चिम बंगाल के कैनिंग में तृणमूल कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान 48 साल की सुचित्रा मंडल के रूप में हुई है. घटना दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग के गोपालपुर गांव में शनिवार शाम को हुई.

किसी अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर उनकी हत्या कर दी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद कैनिंग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर कैनिंग अनुमंडलीय अस्पताल ले आई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

स्थानीय लोगों और म़तका के परिवार ने बताया कि शनिवार की शाम जब वह आलू के खेत में गई तो वापस नहीं लौटी. वहां उसका शव खून से लथपथ मिला. उसके गले में गहरी चोट के निशान थे. शुरूआती जांच से पता चला है कि किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस खौफनाक हत्याकांड के पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है. सुचित्रा लंबे समय से इलाके में टीएमसी पार्टी की सक्रिय सदस्य थीं. इसलिए पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या का संबंध राजनीति से है या नहीं.

गौरतलब है कि बीते दिनों ही पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी नेता का नाम गोपाल मजूमदार बताया गया जो काउंसलर शिप्रा मजूमदार के पति हैं. पुलिस के मुताबिक मौके से गोलियों की आवाज भी आई थी. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. बताया गया कि अपराधियों ने देर रात करीब 9 बजे ईचापुर में गोपाल मजूमदार पर हमला कर दिया. घटना की सूचना के बाद घायल गोपाल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement