Advertisement

'...अब कच्चा ही खाना पड़ेगा', संसद में कच्चा बैगन चबाने लगीं TMC सांसद काकोली घोष

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में सोमवार को अजीब नजारा देखने को मिला. लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की सांसद डॉक्टर काकोली घोष कच्चा बैगन चबाने लगीं. कच्चा बैगन चबाते हुए टीएमसी सांसद डॉक्टर काकोली घोष ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

काकोली घोष (फोटोः संसद टीवी) काकोली घोष (फोटोः संसद टीवी)
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है और इस सत्र के दौरान विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर है. सत्र के चालू सत्र के दौरान सदन में अलग-अलग तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. सत्र की शुरुआत में ही कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर से राष्ट्रपति को लेकर आए बयान पर घमासान मचा तो सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी का विवाद भी सुर्खियों में रहा.

Advertisement

अब पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की सांसद डॉक्टर काकोली घोष चर्चा में हैं. डॉक्टर काकोली घोष संसद में कच्चा बैगन चबाने लगीं. डॉक्टर काकोली घोष ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला. दरअसल हुआ ये कि संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में महंगाई को लेकर चर्चा चल रही थी.

सांसद एक-एक कर अपनी बात रख रहे थे. टीएमसी सांसद डॉक्टर काकोली घोष की बारी आई तो उन्होंने बोलना शुरू किया. डॉक्टर काकोली घोष कच्चा बैगन चबाने लगीं. डॉक्टर घोष ने कच्चा बैगन चबाते हुए कहा कि लाखों सिलेंडर खाली हैं. उन्होंने कहा कि गैस कितनी महंगी हो गई है. टीएमसी सांसद काकोली घोष ने नाम लिए बिना स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा.

डॉक्टर काकोली घोष ने नाम लिए बगैर कहा कि कहां हैं वो मंत्री जिन्होंने सिलेंडर लेकर प्रदर्शन किया था जब वे विपक्ष में थीं. कच्चा बैगन चबाते हुए काकोली घोष ने कहा कि क्या हम लोग कच्चा खाएंगे. उन्होंने कहा कि कच्चा खाकर हम लोगों को जिंदा रहना होगा. डॉक्टर काकोली घोष पूरी रौ में नजर आईं. उन्होंने ये कहते हुए कच्चा बैगन चबाना शुरू कर दिया कि मतलब कच्चा खाना है.

Advertisement

उन्होंने तेल की कीमतों को लेकर भी सरकार को घेरा. डॉक्टर काकोली घोष ने कहा कि तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. गौरतलब है कि विपक्षी दल संसद में महंगाई पर चर्चा की मांग कर रहे थे. 1 अगस्त को संसद में महंगाई पर चर्चा हुई. सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में चर्चा का जवाब दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement