Advertisement

दिल्ली में TMC नेता अभिषेक बनर्जी से पूछताछ, कोयला स्कैम मामले में ED कर रही सवाल

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में पेश हुए. कोयला घोटाले से जुड़े मामले में अभिषेक बनर्जी को नई दिल्ली के दफ्तर में समन किया गया था.

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी (फाइल फोटो) टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी (फाइल फोटो)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • कोलकाता से दिल्ली तक गर्माई सियासत
  • ईडी के सामने पेश हुए अभिषेक बनर्जी
  • सीआईडी ने सुवेंदु अधिकारी को बुलाया

पश्चिम बंगाल की सियासत एक बार फिर गर्म हो रही है. सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में पेश हुए. कोयला घोटाले से जुड़े मामले में अभिषेक बनर्जी को नई दिल्ली के दफ्तर में समन किया गया था. वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी को भी कोलकाता में सीआईडी द्वारा समन किया गया है. 

दिल्ली के जामनगर हाउस में मौजूद ईडी के दफ्तर में अभिषेक बनर्जी से पूछताछ हुई. मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के सेक्शन 50 के तहत अभिषेक बनर्जी से पूछताछ हो रही है.

Advertisement

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी रविवार को ही नई दिल्ली पहुंच गए थे. यहां आने से पहले उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि अगर एजेंसी उनके खिलाफ कुछ साबित कर देती है, तो वह खुद को सरेआम लटका लेंगे. अभिषेक ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव हार गई है, इसलिए एजेंसी का इस्तेमाल कर रही है.

कोयला घोटाला मामले में केंद्रीय एजेंसी द्वारा पहले भी जांच और पूछताछ की जा रही है. अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को भी इस मामले में ईडी के सामने पेश होना था. 

सीआईडी के सामने पेश नहीं होंगे सुवेंदु

एक तरफ केंद्रीय एजेंसी ने अभिषेक को बुलाया है, तो बंगाल में राज्य की सीआईडी ने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी को बुलाया है. 2018 में एक सिक्योरिटी पर्सन की मौत के मामले में पूछताछ के लिए सुवेंदु अधिकारी को बुलाया गया है. 

हालांकि, सोमवार को सुवेंदु अधिकारी एजेंसी के सामने पेश नहीं होंगे. उन्होंने इस बात की जानकारी एजेंसी को दे दी है. लेकिन ये मामला यहीं पर खत्म होता हुआ नहीं दिख रहा है. सीआईडी द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है कि ये मर्डर का मामला है या फिर सुसाइड है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement