Advertisement

Apple Alert: 'विपक्ष के नेताओं को टारगेट किया जा रहा', TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने स्पीकर ओम बिरला को लिखी चिट्ठी

टीएमसी सांसद ने महुआ मोइत्रा ने Apple अलर्ट को लेकर स्पीकर को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा कि जो भी वर्तमान बीजेपी सरकार के खिलाफ बोलता है, उसे निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार को ताक-झांक करने वाला बताया है.

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (फाइल फोटो) टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

 तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने Apple द्वारा मिले अलर्ट को लेकर लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में विपक्ष के सांसदों और असहमति की आवाजों को टारगेट किया जा रहा है. वहीं इस मामले में इंडिया टुडे से बात करते हुए टीएमसी सांसद ने कहा कि यह गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन है.  

महुआ मोइत्रा ने कहा, "जो कोई भी वर्तमान बीजेपी सरकार के खिलाफ बोलता है, उसे निशाना बनाया जा रहा है." उन्होंने केंद्र को 'पीपिंग टॉम सरकार' बताया, जिसका मतलब है कि यह सरकार हर जगह ताक-झांक करती है. 

Advertisement

वहीं स्पीकर को लिखी चिट्ठी में महुआ ने कहा, बीते कुछ सालों में विपक्ष के सांसदों और असहमति की आवाजों को टारगेट किया जा रहा है. इसके लिए केंद्रीय एजेंसियों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन डिवाइस में मनगढ़ंत सबूतों का प्लांट किया जा रहा है और राजनीतिक स्वार्थों को पूरा करने के लिए निर्दोष नागरिकों को फंसाया जा रहा है.  

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सांसद ने लिखा, "भारत सरकार इंटेलेक्सा अलायंस जैसी कंपनियों से जुड़े स्पाइवेयर कॉन्ट्रैक्ट के लिए अपना बजट संभावित रूप से 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ा रही है, जिसे सरकारी जासूसी पर 'प्रीडेटर फाइल्स' नामक एक रिपोर्ट में दिखाया गया है." 

अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग

महुआ ने स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा, मुझे विश्वास है कि आप इस मामले को गंभीरता से लेंगे और कानून, संवैधानिक स्वतंत्रता और सांसद के रूप में हमारे अधिकारों के इस घोर उल्लंघन के लिए संबंधित अधिकारियों से जवाबदेही की मांग करेंगे. 

Advertisement

Apple के प्रतिनिधियों को बुला सकती है संसदीय समिति 

वहीं विपक्ष के नेताओं के पास आए Apple के अलर्ट को लेकर सूचना औद्योगिकी (आईटी) पर संसद की स्थायी समिति भारत में 'राज्य प्रायोजित हमलों' को लेकर कंपनी के प्रतिनिधियों को बुला सकती है. समिति सचिवालय के एक अधिकारी का कहना है, "समिति के सचिवालय ने इस पर गहरी चिंता जताई है और मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रहा है."  

TMC, कांग्रेस, AAP के नेताओं ने किया था दावा 

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पवन खेड़ा और शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी अपने फोन में आए इस तरह के अलर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. AAP सांसद राघव चड्ढा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के फोन पर भी ये अलर्ट आया है. उधर, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपने फोन पर अलर्ट मिलने का दावा किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement