Advertisement

'अधिकारी कहते हैं स्टेटमेंट चेंज कराइए...', संसद में ED-CBI पर महुआ मोइत्रा ने घेरा, निशिकांत का पलटवार

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने केस का जिक्र कर संसद में ईडी-सीबीआई पर सवाल उठाए और सरकार को घेरा. बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने इसे लेकर महुआ पर पलटवार किया.

महुआ मोइत्रा और निशिकांत दुबे (फोटोः PTI) महुआ मोइत्रा और निशिकांत दुबे (फोटोः PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बजट पर सरकार को घेरा. संसद में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान महुआ मोइत्रा ने किसान से लेकर युवा तक, वित्त मंत्री के बजट संबोधन में फोकस एरिया को लेकर संसद में सवाल उठाए और कहा कि सीबीआई-ईडी के बजट में भी कटौती की गई है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि विपक्ष के खिलाफ इनके इस्तेमाल और फेक एफिडेविट दाखिल करने को चुनाव में जनता ने पसंद नहीं किया.

Advertisement

महुआ मोइत्रा ने संसद में कहा कि सीबीआई और ईडी को पूरी तरह से अहमदाबाद के एक बिजनेस मैन को आउटसोर्स कर दिया गया है जो सारी चीजें कंट्रोल कर रहा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री ने खुलासा किया कि किस तरह से एजेंसियों में बीजेपी के नेताओं ने उन्हें फेक एफिडेविट देने के लिए धमकाया. महुआ ने कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली केस में भी एक महिला ने वीडियो में स्वीकार किया कि बीजेपी नेताओं ने उसे फेक एफिडेविट फाइल करने के लिए फोर्स किया.

यह भी पढ़ें: 'चिदंबरम को पहले ही चेताया था, कहीं आप ही जेल न चले जाएं', PMLA पर संसद में बोले निशिकांत दुबे

उन्होंने अपने केस का जिक्र करते हुए कहा कि 16 अक्टूबर 2023 को मिस्टर अडानी मेरे दोस्त को अहमदाबाद के अपने ऑफिस ले गए और जान से मारने की धमकी देकर फेक एफिडेविट फाइल करने के लिए कहा. महुआ मोइत्रा ने कहा कि वास्तव में अडानी के रिश्तेदार साइरिल श्रॉफ ने फेक एफिडेविट फाइल किया और उनको चुप रहने के लिए फोर्स किया. उन्होंने आरोप लगाया कि आज हर मिड लेवल का अधिकारी अडानी के ऑफिस में है. सीबीआई के मिड लेवल के अधिकारी कॉल करते हैं और कहते हैं कि 161 के स्टेटमेंट चेंज कराइए, सर को बुलाइए और मैडम के खिलाफ स्टेटमेंट दीजिए.

Advertisement

महुआ मोइत्रा ने आसन को संबोधित करते हुए कहा कि आपके माध्यम से सीबीआई के अधिकारियों से कहना चाहूंगी कि 164 के स्टेटमेंट कराइए और बाद में स्टेटमेंट चेंज करने के लिए कॉल मत करिए. उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी के बजट को सीधे जीरो कर दीजिए, पूरी तरह आउटसोर्स कर दीजिए. महुआ के आरोप गंभीर बताते हुए  विपक्ष के एक सदस्य ने इसे प्रिविलेज कमेटी को भेजने की मांग की और कहा कि एक बिजनेस हाउस की ओर से सदन के किसी सदस्य को टॉर्चर किया जाना गंभीर मामला है. 

यह भी पढ़ें: 'कोई भी राज्य नहीं चाहेगा कि वहां पश्चिम बंगाल का मॉडल अपनाया जाए', संसद में क्यों बोले गृह मंत्री अमित शाह?

इस पर झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे खड़े हुए और कहा कि ये जिस केस का जिक्र कर रही हैं, वो लोकपाल पर मेरा केस है. मैंने कंप्लेन किया है. उन्होंने कहा कि वो मामला सबज्यूडिस है. सीबीआई और ईडी उसकी जांच कर रही है. निशिकांत दुबे ने कहा कि दर्शन हीरानंदानी को यदि हिम्मत है, जिसकी ये बात कर रही हैं, सीबीआई उसको बुला रही है. वो आ क्यों नहीं रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement