Advertisement

बंगालः शुभेंदु अधिकारी-SG मेहता मुलाकात पर राष्ट्रपति से मिलेंगे TMC के सांसद

कथित मुलाकात पर सवाल उठाते हुए TMC के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि क्या SG तुषार मेहता आपराधिक मामलों में शामिल सभी लोगों को अपने घर में इंतजार करने देते हैं और उन्हें चाय भेजते हैं?

शुभेंदु अधिकारी की SG तुषार से मुलाकात पर विवाद जारी (पीटीआई) शुभेंदु अधिकारी की SG तुषार से मुलाकात पर विवाद जारी (पीटीआई)
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST
  • राष्ट्रपति कोविंद से सोमवार को मिलेगा टीएमसी सांसदों का दल
  • टीएमसी सांसदों की PM मोदी से तुषार मेहता को हटाने की मांग
  • क्या कोई आरोपी बिना सूचना के SG के घर जा सकता हैः MP सुखेंदु

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता शुभेंदु अधिकारी की कथित तौर पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta) से मुलाकात पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. TMC के कुछ सांसदों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग करने के बाद अब पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राष्ट्रपति कोविंद से मिलेगा और उन्हें एसजी तुषार मेहता और शुभेंदु अधिकारी के बीच हुई मुलाकात को लेकर जानकारी देगा. टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय पार्टी की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.

क्या कोई मिल सकता हैः सांसद सुखेंदु

मुलाकात पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि क्या तुषार मेहता आपराधिक मामलों में शामिल सभी लोगों को अपने घर में इंतजार करने देते हैं और उन्हें चाय भेजते हैं? क्या कोई आरोपी बिना किसी सूचना के सॉलिसिटर जनरल के घर जा सकता है?

इससे एक दिन पहले टीएमसी के कुछ सांसदों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को पद से हटाने की मांग की. पार्टी के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय और महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में दावा किया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने तुषार मेहता से मुलाकात की है. हालांकि, मेहता ने मुलाकात के इन आरोपों को खारिज कर दिया. 

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के तीनों नेताओं ने अपने पत्र में कहा कि आखिर कैसे सॉलिसिटर जनरल दो वित्तीय घोटालों (नारद-सारदा) के आरोपी शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात कर सकते हैं? इसी वजह से मेहता को उनके पद से हटाया जाना चाहिए.

इसे भी क्लिक करें --- TMC ने की सॉलिसिटर जनरल को हटाने की मांग, तुषार मेहता बोले- शुभेंदु से मिला ही नहीं

चुनाव आयोग जल्द कराएगा चुनावः सुखेंदु

पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं होने की संभावना पर टीएमसी सांसद ने कहा कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत मार्च में मुख्यमंत्री चुने गए थे, इसलिए उनके पास चुनाव लड़ने के लिए सितंबर तक का समय था. हो सकता है कि उत्तराखंड में कोरोना के कारण चुनाव नहीं कराए जा सके लेकिन बंगाल में उपचुनाव हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें इस बात को लेकर कोई आशंका नहीं है कि बंगाल में उपचुनाव नहीं होंगे.

कोरोना काल में उपचुनाव को लेकर सांसद सुखेंदु रॉय ने कहा कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले दिन कोरोना रेट 3 फीसदी था, आठवें चरण तक यह 33 फीसदी हो गया. अब यह 2 फीसदी है, तो यहां चुनाव क्यों नहीं हो सकते.

चुनाव आयोग ने राज्य को लिखा था कि क्या सरकार राज्यसभा के लिए उपचुनाव करा सकती है, राज्य ने सूचित किया है कि राज्य 7 उपचुनाव और राज्यसभा चुनाव दोनों कराने के लिए तैयार है. हमें विश्वास है कि चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव कराएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement