Advertisement

TMC यूथ प्रेसिडेंट शायनी घोष त्रिपुरा में अरेस्ट, अभिषेक बनर्जी का CM बिप्‍लब पर हमला

20 नवम्‍बर को TMC यूथ प्रेसिडेंट शायनी घोष अपनी कार से गुजर रहीं थी. इस दौरान बिप्‍लव देव एक मीटिंग कर रहे थे, तभी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया. इस बारे में शायनी ने ट्वीट भी किया है.

Saayoni Ghosh Saayoni Ghosh
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता ,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:10 AM IST
  • त्रिपुरा में बीजेपी और टीमएसी के कार्यकर्ता भिड़े
  • टीएमसी यूथ प्रेसिडेंट को त्रिपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • हत्‍या की कोशिश का केस किया दर्ज
  • 15 से ज्‍यादा टीएमसी सांसदों का दिल्‍ली कूच

तृणमूल कांग्रेस की यूथ प्रेसिडेंट शायनी घोष (Tmc youth president Sayani Ghosh) की मुसीबत बढ़ गई है. दरसअल, आज त्रिपुरा पुलिस (Tripura police) ने हत्‍या की कोशिश के आरोप में उन्‍हें गिरफ्तार किया है. दरअसल, तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) आरोप लगा रही है कि बीजेपी त्रिपुरा में उनके बड़े नेताओं की रैली नहीं होने दे रही है. वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल दिल्ली में त्रिपुरा में हुई घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे, कल ही ममता बनर्जी के भी दिल्ली जाने की बात है. हालांकि टीएमसी सांसद आज रात ही दिल्ली के लिए निकल रहे हैं

Advertisement

शायनी घोष की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी आज ही त्रिपुरा जा रहे थे. लेकिन उनकी चार्टर्ड फ्लाइट को अगरतला में उतरने की अनुमति नहीं मिली. सूत्रों से जाे जानकारी मिली है, उसके अनुसार- तकनीकी आधार पर उनकी फ्लाइट को उतरने की आज्ञा नहीं दी गई. टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने त्रिपुरा में हुई घटना के बाद ट्वीट किया, उन्‍होंने राज्‍य के मुख्‍यमंत्री बिप्‍लव कुमार देव को टैग करते हुए लिखा है कि वह बेशर्म हो गए हैं और बेशर्मी पर उतर आए हैं. सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का भी पालन नहीं कर रहे हैं. वह लगातार हमारे कार्यकर्ताओं और महिला कैंडिडेट पर अपने गुंडे भेजकर हमला करवा रहे हैं.  लोकतंत्र का त्रिपुरा में मजाक उड़ाया जा रहा है. 

.@BjpBiplab has become so UNABASHEDLY BRAZEN that now even SUPREME COURT ORDERS DOESN'T SEEM TO BOTHER HIM.

He has repeatedly sent goons to attack our supporters & our female candidates instead of ensuring their safety! DEMOCRACY BEING MOCKED under @BJP4Tripura. #NotMyINDIA pic.twitter.com/E9JA4HgTf9

Advertisement
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) November 21, 2021

अब आपको बताते हैं आखिर त्रिपुरा में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता एक दूसरे के आमने-सामने क्‍यों आ गए हैं.  20 नवम्‍बर को तृणमूल कांग्रेस की यूथ प्रेसिडेंट शायनी घोष वह अपनी कार से गुजर रहीं थी. इस दौरान बिप्‍लव देव एक मीटिंग कर रहे थे, इस बारे में शायनी ने एक ट्वीट भी किया था.  ट्वीट में उन्होंने लिखा था तभी बीजेपी के कार्यकर्ता ने उन पर हमला कर दिया. लेकिन इस मामले में पुलिस ने हिट एंड रन, हत्या की कोशिश की धाराओं में केस दर्ज किया है.  

— Saayoni Ghosh (@sayani06) November 20, 2021

इससे पहले पहले त्रिपुरा के अगरतला में थाने के भीतर पुलिस वालों के सामने टीएमसी कार्यकर्ताओं की पिटाई का मामला सामने आया था. पिटाई और हमले का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लग रहा है. टीएमसी का आरोप है कि जब टीएमसी नेता शायनी घोष को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था तो कुणाल घोष समेत कई टीएमसी नेता कार्यकर्ता अगरतला पूर्व थाने पहुंचे थे. इनके थाने पहुंचने के कुछ देर के भीतर ही हेलमेट लगाए और हाथ में डंडे लिए लोग थाने में पहुंचे गए पथराव किया लाठी से टीएमसी कार्यकर्ताओं को पीटा गया. 

क्‍या है पूरा मामला 

Advertisement

घटना आज सुबह की है सबसे पहले पुलिस की टीम अगरतला के एक होटल पहुंचती है. जहां जहां शाइनी घोष और टीएमसी के अन्य नेता रह रहे थे. पुलिस की टीम शाइनी से पूछताछ करना चाहती है.

टीएमसी के मुताबिक शायनी से किस मामले में पूछताछ करनी है. यह पुलिस नहीं बता रही और थाने आने को कहती है जिसके बाद शायनी समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता थाने पहुंचते हैं. इसी के बाद 20 से 25 की संख्या में हेलमेट लगाए हाथों में लाठी लिए कुछ लोग थाने पहुंचते हैं, पुलिस वालों के सामने ही टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पहले पथराव करते हैं फिर लाठी से उन्हें पीटा जाता है. इस घटना में कई टीएमसी कार्यकर्ता घायल हुए हैं. 

पक्ष-विपक्ष आमने-सामने आए
टीएमसी नेता कुणाल घोष के मुताबिक त्रिपुरा में जंगलराज चल रहा है और पुलिस के सामने ही हमें पीटा जाता है लेकिन पुलिस कुछ नहीं कहती है . त्रिपुरा में बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र भट्टाचार्य ने इन आरोपों का खंडन किया, बोले-आम जनता टीएमसी के नेताओं से नाराज है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement