Advertisement

'पुरानी संसद में आज आखिरी अविश्वास प्रस्ताव गिरते देखेंगे', लोकसभा में बोले केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस यह बिल्कुल गलत समय पर लाई है. सरकार मजबूत स्थिति में है. पूरी दुनिया में भारत की तारीफ हो रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज हम सभी इस पुरानी संसद में आखिरी बार किसी अविश्वास प्रस्ताव को गिरते हुए देखेंगे. 

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि जब अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो कोई कारण होता है. अक्सर यह तब लाया जाता है जब देश में राजनीतिक हालत अस्थिर हो. सरकार कमजोर स्थिति में हो, उस समय यह अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है. लेकिन कांग्रेस यह बिल्कुल गलत समय पर लाई है. सरकार मजबूत स्थिति में है. पूरी दुनिया में भारत की तारीफ हो रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज हम सभी इस पुरानी संसद में आखिरी बार किसी अविश्वास प्रस्ताव को गिरते हुए देखेंगे. 

Advertisement

किरेन रिजीजू ने लोकसभा में कहा कि मैं 2004 से इस सदन का सदस्य हूं. एक दौर वो भी था जब ममता ने कुछ अपनी बात रखने के लिए कागज स्पीकर तक भेजा और बोलने की भी कोशिश कीं. लेकिन यहां जो उस समय लेफ्ट फ्रंट वाले थे, उन्होंने फिजिकली ममता को बोलने नहीं दिया. यहां तक कि ममता जी ने जब बार-बार बोलने की कोशिश की तो फिजिकली उन्हें रोका गया. मुझे आज भी वो दृश्य याद है कि पूरा वाम दल फिजिकली उनपर टूट पड़ा था. इसके बाद मैं और हमारी पार्टी के कुछ सदस्यों ने बिल्कुल आगे कूदकर उनको रोका. इस तरह लोकसभा में संख्याबल पर एक महिला सांसद को अटैक नहीं कर सकते हैं. आज ममता शायद ये नहीं करती होंगी या टीएमसी की संख्या बढ़ गई तो उनके व्यवहार में अलग सा बदलाव आ गया है. तो उनकी भाषा भी बदल चुकी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम ऐसी चीजों को भूलते नहीं हैं.

Advertisement

'कांग्रेस ने नॉर्थ ईस्ट की आवाज दबाई'

उन्होंने कहा कि यही वो कांग्रेस है जो नॉर्थ ईस्ट के सांसदों को संसद में बोलने तक नहीं देते थे. हम छोटी पार्टी थे तो हमें बोलने का वक्त तक नहीं दिया जाता था. पूर्वोत्तर राज्य को यह कांग्रेस भारत का हिस्सा तक नहीं मानती थी. किरेन रिजीजू ने कहा कि ये लोग भारत विरोधी काम करेंगे और अपने गठबंधन का नाम 'INDIA' रख लेंगे.

'145 सीट होने पर 450 जैसा बर्ताव'

रिजिजू ने कहा कि 2004 से इस सदन का सदस्य होने के नाते मैंने कुछ दृश्य देखा है. हम जब विपक्ष में बैठते थे और कांग्रेस पार्टी 2004 में 145 सीट जीतकर आई थी. बीजेपी के पास 138 सीट थीं. सिर्फ सात सीट का फर्क था. 14वीं लोकसभा में वाम दल की संख्या 63 थी. वाम दलों के सपोर्ट से कांग्रेस ने यूपीए-1 सरकार बनाई थी. आज ये लोग हमें कहते हैं कि एनडीए अपने दलों को इज्जत नहीं देती है. हमने ये दृश्य भी देखा है कि कांग्रेस के पास 145 होने के बाद भी उनका व्यवहार ऐसा था जैसे उनके पास 450 से ऊपर हों. जब वाम दल किसी बात पर विरोध करते थे तो वाम दलों की भी बेइज्जती करते थे.

Advertisement

'हम दिल्ली से राज नहीं करते, ग्राउंड पर मौजूद रहते हैं'

किरेन रिजीजू ने कहा कि मैं पीएम मोदी के साथ संसद में पहले कार्यकाल से काम कर रहा हूं. ये पीएम मोदी ही थे जिन्होंने आते ही हमें स्पष्ट कहा था कि हमें नॉर्थ ईस्ट के विकास को रफ्तार देनी है. किरेन रिजीजू ने कहा कि हम हर 15 दिनों में राज्य का दौरा करते हैं. हम भाजपा के लोग दिल्ली से बैठकर पूर्वोत्तर राज्यों की हालत पर बयानबाजी नहीं करते. हम ग्राउंड पर जाने वाले लोग हैं और हमारे ग्राउंड का मतलब सिर्फ राजधानियों से नहीं, हम राज्यों के गांवों में जाकर लोगों से मिलते हैं उनसे बात करते हैं. ऐसे हमने मणिपुर की समस्या को जाना और फिर सुधारने की कोशिश की है. 

देखिए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की पूरी कवरेज 

'कांग्रेस की खराब नीतियों के चलते मणिपुर का यह हाल हुआ'

किरेन रिजीजू ने कहा कि आप दिल्ली में बैठे लोग यह मत सोचिए कि मणिपुर आज जल गया है. यह आपकी वर्षों की लापरवाही के कारण हुआ है. आपकी खराब नीतियों के चलते मणिपुर का आज यह हाल हुआ है. आपने उन्हें उनके भाग्य पर छोड़ दिया. आपने हाथ नहीं पकड़ा. मणिपुर में सर्वाधिक उग्रवादी संगठन थे. लेकिन 2014 के बाद कोई भी उग्रवादी संगठन टिक नहीं पाया है. रिजिजू ने कहा कि पीएम मोदी ने सरकार में आने के बाद सबका विश्वास जीता है. रिजीजू ने कहा कि 2014 के बाद दिल्ली में भी कहानी बदली है. पहले यहां नॉर्थ ईस्ट के बच्चों के साथ जुल्म होता था, लेकिन अब बदल गया. 

Advertisement

'अरुणाचल में चीन नहीं घुसा है'

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने विपक्ष को चैलेंज करते हुए लोकसभा में कहा कि आज विपक्षी दल के नेता आरोप लगा देते हैं कि भारत में चीन घुस गया, चीनी लोगों ने घर बसा लिया. लेकिन स्थिति ऐसी नहीं है. आप लोग यहां बैठकर लोगों को गुमराह करते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं सभी नेताओं को कहता हूं कि इस मानसून सत्र के बाद आप मेरे साथ अरुणाचल चलिए, मैं आपको अरुणाचल प्रदेश दिखाउंगा और आप देखना कि कहीं भी चीन नहीं घुसा है. 

ट्रेन हादसों में आई कमी- किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ अपनी दलीलें रखते हुए कहा, 'दुर्घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद हैं. अगर एक भी ट्रेन दुर्घटना होती है, तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी त्रासदी है. हालांकि अब इस संख्या में कमी आई है. 2004 से 2014 तक प्रति वर्ष 171 ट्रेन दुर्घटनाएं हुईं. जबकि यह 2014 से 2023 तक घटकर 71 हो गईं हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement