बंगाल की उत्तर पश्चिमी खाड़ी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के आसपास के तटीय क्षेत्रों पर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, 10 जुलाई से 12 जुलाई तक देश के कई हिस्सों में बारिश होगी. 10 जुलाई तक पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में बारिश हो सकती है. वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखंड में 11 से 12 जुलाई के लिए ऑरेज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ बिहार में बारिश के कारण आई बाढ़ (Bihar Flood) से लोग परेशान है. नदियों में पानी खतरे के निशान के करीब बह रहा है जिस कारण कई ट्रेनों का संचालन ठप पड़ गया है.
मौसम विभाग ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि 11 से 12 जुलाई से यूपी के बाकी बचे हिस्सों में मॉनसून पहुंच जाएगा. इसी के साथ पंजाब, हरियाणा के भी बाकी हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने की संभावनाएं है.
बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बनने और मॉनसून के आगे बढ़ने के कारण 10 जुलाई के बाद उत्तर पश्चिम भारत में व्यापक बारिश होने के आसार हैं. इसी के साथ 11 और 12 जुलाई को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और पंजाब में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 घंटों के दौरान सिवानी (हरियाणा), पिलानी, सादुलपुर (राजस्थान) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.
देश के अधिकांश हिस्सों में 9 जुलाई से बारिश की संभावना है. इसी बीच मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटों के दौरान विराटनगर, भादरा, झुंझुनू, पिलानी, कोटपुतली, दौसा (राजस्थान) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, 15 से 22 जुलाई के बीच देश के अधिकांश हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सक्रिय हो सकता है. इससे उत्तर पश्चिम भारत, मध्य-पूर्वी भारत और दक्षिण प्रायद्वीप के मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 10 जुलाई से 14 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 घंटों के दौरान विराटनगर (राजस्थान) के अलग-अलग स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता और गरज के साथ बारिश होगी.
आईएमडी मुंबई की उप निदेशक शुभांगी भुटे का कहना है कि राज्य में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है क्योंकि दबाव, हवा की दिशा और गति इसके अनुकूल है और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. महाराष्ट्र में मानसून जून के पहले सप्ताह में पहुंच गया था जिसके बाद नौ जून को यहां मुंबई पहुंचा.
महाराष्ट्र में मानसून फिर सक्रिय होने जा रहा है. अगले 4 से 5 दिन में बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में लंबे अंतराल के बाद, अगले चार से पांच दिन में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. क्योंकि, दक्षिण पश्चिमी मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है.
दिल्ली मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, 9 जुलाई यानी आज से अगले 6 दिन तक बारीश की संभावनाएं है. मौसम विभाग के अनुसार आज तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी, अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री तक रहेगा.