Rain and Flood Updates: पहाड़ों पर कुदरत का कहर बरपा है, तो मैदानी इलाकों में कई जिलों में पानी ही पानी है. देश का महाराष्ट्र राज्य पिछले 40 वर्षों की सबसे भीषण बारिश और बाढ़ से जूझ रहा है. महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों में 130 से ज्यादा लोग अलग-अलग हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं. सबसे ज्यादा मौतें लैंडस्लाइड (Landslide) की घटनाओं में हुई हैं. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात में बारिश की संभावना जताई है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बूंबाबांदी हो सकती है.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. उत्तराखंड में मॉनसून का कहर जिस तरह से बरस रहा है, उसमें अभी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, देहरादून जिले में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना है. वहीं, 27 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, देहरादून में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि बाकी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.
(दिलीप सिंह राठौड़ का इनपुट)
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक नोएडा, गढ़मुक्तेश्वर, हाथरस, मथुरा, बिजनौर, सियाना, बुलंदशहर, कासगंज, नजीबाबाद और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश होने की उम्मीद है.
मध्य प्रदेश के मालवा में लगातार बारिश के चलते मुसीबत बढ़ती जा रही है. भारी बारिश के चलते जिले में नदी-नाले उफान पर हैं. साथ ही कुंडालिया डैम में भी पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. जलस्तर बढ़ने के बाद डैम के 11 में 10 गेट खोल दिए गए हैं. साथ ही निचले इलाके की बस्तियों में रहने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है.
बिहार भी बाढ़ से बेहाल है. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में इस बार फिर बाढ़ का कहर बरपा तो पूरा इलाका टापू बन गया. कमला, कोसी तथा अधवारा नदियों के उफान में कुछ भी नहीं बचा. सड़कों पर सैलाब का कब्जा है. कहीं जाने के लिए नाव का ही सहारा है.
> पुणे में 400 गांव बाढ़-बारिश से प्रभावित
> कोल्हापुर के 240 गांवों में बाढ़ का मंजर
> सतारा के 100 से ज्यादा गांव में बाढ़ का असर
> सांगली के 90 से ज्यादा गांव जलमग्न
दिल्ली मौसम विभाग के अनुसार, 27 से लेकर 30 जुलाई तक दिल्ली के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ ही बारिश की संभावनाएं हैं.हालांकि, इस दौरान हल्की बारिश के ही आसार है.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्व, उत्तर, पूर्वोत्तर, उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, गाजियाबाद, वायुसेना हिंडन, शामली, देवबंद, मोदीनगर, हापुड़, बरूत, छपरौला, नोएडा, बागपत, गन्नौर, मेरठ (यूपी) के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. IMD के अनुसार मेरठ, खतौली, कुरुक्षेत्र, सोनीपत और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश होगी.
पहाड़ों पर पहाड़ रेत के टीले की तरह ढह रहे हैं तो वहीं, मैदानों में गांव के गांव पानी में तैर रहे हैं. मॉनसून (Monsoon) में हर साल बरसात के साथ पहाड़ों का हिस्सा भरभराने लगता है. कई बार पहाड़ों का मलबा हाइवे पर आ जाता है. इस मौसम में हमेशा डर बना रहता है कि हाइवे पर चलते वक्त कहीं पहाड़ से चट्टानें ना गिरने लगें.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पहाड़ दरका और मलबे की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के प्रति पीएम मोदी ने संवेदना जताई और मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है, साथ ही घायलों के लिए भी 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.