
टोक्यो ओलंपिक में हाल ही में हुई महिलाओं की 200 मीटर रेस में जमैका की एलेन थॉम्पसन हेरा ने जीत दर्ज की. इससे पहले उन्होंने 100 मीटर की रेस में भी जीत हासिल की थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस रेस का एक फनी कमेंट्री वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में कमेंट्री करने वाला शख्स पाकिस्तान की एक खिलाड़ी पर बात करते हुए मज़ेदार अंदाज़ में पूरी रेस को बयान कर रहा है.
पाकिस्तानी खिलाड़ी के प्रदर्शन पर कमेंट्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मेघ अपडेट्स नाम के एक ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को ट्वीट किया है. इस वीडियो को 96 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं 1500 से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है. यहां देखें फनी कमेंट्री का वायरल वीडियो...
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक का 15वां दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा. स्टार रेसलर बजरंग पुनिया फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में हाजी एलियेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि बजरंग अब भी कांस्य पदक की रेस में हैं. वहीं, गोल्फर अदिति अशोक ने भी मेडल की आस जगा दी है. अदिति तीसरे राउंड के बाद दूसरे स्थान पर हैं. मुकाबले का चौथा और फाइनल राउंड शनिवार को खेला जाएगा.