Advertisement

ओलंपिक में हॉकी टीम की हार पर RJD नेता शिवानंद तिवारी बोले- भारत का प्रदर्शन दरिद्र जैसा, तेंदुलकर पर कसा तंज

टोक्यो ओलंपिक में हॉकी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार पर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि भारत का प्रदर्शन दरिद्र जैसा था. उन्होंने फेसबुक पर इसको लेकर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने पर भी तंज कसा है.

राजद नेता शिवानंद तिवारी (फाइल फोटो) राजद नेता शिवानंद तिवारी (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी का बयान
  • लिखा, टोक्यो में भारत दरिद्र जैसा दिखा

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) में हॉकी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Indian Hockey Team) बेल्जियम की टीम से 5-2 से हार गई. इस हार को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने फेसबुक पर एक ऐसी पोस्ट लिखी है, जिस पर विवाद होना तय है. उन्होंने लिखा कि टोक्यो में भारत का प्रदर्शन दरिद्र जैसा है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भारत रत्न दिए जाने पर भी तंज कसा है.

Advertisement

शिवानंद तिवारी ने फेसबुक पर लिखा कि देश की तरक्की के साथ स्पोर्ट्स की तरक्की भी जुड़ी हुई है, मगर टोक्यो ओलंपिक में अगर मेडल तालिका को देखें तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुनिया में भारत किस स्थान पर खड़ा है.

उन्होंने लिखा, “ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में हार गई. गोल का अंतर बड़ा है. सच तो ये है कि विश्व चैंपियन बेल्जियम की टीम के सामने हमारी टीम भी कमजोर दिखी. ओलंपिक खेलों में मेडल की तालिका देखी जाए तो हमारा देश दरिद्र जैसा दिखाई देता है. मेडल तालिका को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुनिया में हम किस स्थान पर खड़े हैं.”

शिवानंद तिवारी ने आगे पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी भारत रत्न दिए जाने को लेकर तंज कसा. उन्होंने लिखा, "हम क्रिकेट के खेल से अरबपति बने तेंदुलकर को तो भारत रत्न का दर्जा दे देते हैं लेकिन हॉकी के जादूगर और देश के असली रत्न ध्यानचंद को भूल जाते हैं. ऐसे में दूसरे नतीजे का उम्मीद क्यों करें."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement