Advertisement

टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की 9 अगस्त को वतन वापसी, जोरदार स्वागत की तैयारी

टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा 9 अगस्त को भारत वापस लौटेंगे. वह शाम तकरीबन सवा पांच बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे.

Neeraj Chopra Neeraj Chopra
अनिल कुमार/पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST
  • 9 अगस्त को भारत लौटेंगे नीरज
  • वतन वापसी पर होगा जोरदार स्वागत
  • नीरज ने टोक्यो में गोल्ड जीत रच दिया इतिहास

टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा 9 अगस्त को भारत वापस लौटेंगे. नीरज ने ओलंपिक में शनिवार को फाइनल मुकाबले में अपने दूसरे ही प्रयास में 87.58 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. पहली बार किसी भारतीय एथलीट ने ओलंपिक के ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है. नीरज के भारत लौटने के बाद जबरदस्त स्वागत की तैयारी चल रही है.  

Advertisement

नीरज चोपड़ा सोमवार की शाम तकरीबन सवा पांच बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. इसके बाद वह सीधे यहां से दिल्ली कैंट इलाके में स्थित राजरीफ स्पोर्ट्स सेंटर जाएंगे. यहां पर एक इवेंट में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा. 

भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर ने अपना गोल्ड मेडल दिवंगत मिल्खा सिंह को समर्पित किया है. इतिहास रचने के बाद उन्होंने कहा, ''मुझे अपना बेस्ट देना था, लेकिन मैंने गोल्ड मेडल जीतने के बारे में नहीं सोचा था. मैं अपना मेडल मिल्खा सिंह को समर्पित करता हूं.'' मालूम हो कि भारत ने ओलंपिक में 13 सालों के बाद गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले, साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा पर इनामों की बारिश होने लगी. साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने उन्हें बधाई दी है. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि नीरज चोपड़ा की अभूतपूर्व जीत. आपके गोल्ड ने बाधाओं को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आपने जो हासिल किया है, उसे हमेशा याद रखा जाएगा. 

Advertisement

वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीरज चोपड़ा को छह करोड़ रुपये, क्लास-वन की सरकारी नौकरी आदि देने का ऐलान किया. इसके अलावा, बीसीसीआई ने भी नीरज चोपड़ा के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. भारत के टोक्यो ओलंपिक में अब तक सात मेडल हो चुके हैं, जोकि किसी भी ओलंपिक में सबसे अधिक है. लंदन में 2012 में हुए ओलंपिक में भारत को छह मेडल मिले थे.

वहीं, एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने ऐलान किया है कि अगले एक साल तक नीरज चोपड़ा उनकी विमान सेवा का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं. नीरज चोपड़ा इस दौरान असीमित मुफ्त यात्रा कर सकते हैं. यह ऑफर 8 अगस्त, 2021 से 7 अगस्त 2022 तक के लिए लागू होगा.

इंडिगो के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्ता ने कहा, ''नीरज हम सभी को आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि के बारे में सुनकर बहुत खुशी हुई. आपने देश को गौरवान्वित किया है. मुझे पता है कि इंडिगो के सभी कर्मचारी हमारी फ्लाइट में आपका स्वागत करने के लिए वास्तव में सम्मानित महसूस करेंगे. पूरी विनम्रता के साथ हम आपको इंडिगो पर एक साल के लिए मुफ्त फ्लाइट की सेवा देना चाहते हैं.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement