Advertisement

ट्रैफिक की रफ्तार में लंदन के बाद बेंगलुरु दुनिया का स्लोवेस्ट शहर, दिल्ली की 34वीं रैंकिंग

बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम की समस्या बेहद आम है. लोग ट्रैफिक के चलते ही यहां कहीं भी पहुंचने के लिए जरूरत से ज्यादा समय लेकर निकलते हैं, लेकिन इस ट्रैफिक जाम के कारण ही बेंगलुरु ने अब एक लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. इस लिस्ट में दिल्ली की रैंकिंग 34वीं है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

स्वच्छ, प्रदूषित और महंगे शहरों के बाद अब ट्रैफिक के आधार पर दुनिया के टॉप धीमे शहरों की लिस्ट भी आ गई है. इसमें ब्रिटेन की राजधानी लंदन ने पहले पायदान पर जगह बनाई है तो वहीं भारत का IT हब बेंगलुरु सूची में दूसरे नंबर पर है. देश की राजधानी दिल्ली 34वें नंबर पर है, तो वहीं मुंबई से सटे पुणे शहर की रैंक 6वीं है मुंबई की बात करें तो उसकी रैंक 47वीं है.

Advertisement

ट्रैफिक के आधार पर नई-नई टेक्नोलॉजी विकसित करने वाली फर्म Tom Tom ने इस लिस्ट को जारी किया है. लिस्ट के मुताबिक बेंगलुरु में 10 किलोमीटर का सफर तय करने में 29 मिनट से भी ज्यादा समय लग जाता है. वहीं, पुणे की बात करें तो वहां 10 किलोमीटर के लिए 27 मिनट, दिल्ली में 22 मिनट और मुंबई में 21 मिनट से ज्यादा का समय लगता है. 

दरअसल, बेंगलुरु में आए दिन ट्रैफिक जाम से जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती हैं. यहां लोग ट्रैफिक की समस्या से काफी परेशान हैं. ट्रैफिक के कारण यहां एक डॉक्टर को 3 किलोमीटर पर दौड़कर अस्पताल पहुंचना पड़ा था. अगर वे ऐसा नहीं करते तो उनसे एक बेहद ही महत्वपूर्ण सर्जरी छूट जाती और हो सकता है कि इसके कारण उनके मरीज की मौत तक हो सकती थी.

Advertisement

यह घटना 30 अगस्त को मणिपुर अस्पताल में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी सर्जन डॉक्टर गोविंद नंदकुमार के साथ घटी थी. इस दिन उन्हें सुबह 10 बजे एक महिला की इमरजेंसी लेप्रोस्कोपिक गॉलब्लैडर सर्जरी करनी थी. लेकिन सरजापुर-माराथली स्ट्रैच पर वह भयंकर ट्रैफिक में फंस गए. यह भांपकर कि ट्रैफिक से होने वाली देरी के चलते उनके मरीज की समय पर सर्जरी नहीं होने से खतरा हो सकता है. डॉ. नंदकुमार ने बिना सोचे-समझे अपनी कार को सड़क पर छोड़कर पैदल अस्पताल की ओर दौड़ लगा दी. महिला की सर्जरी करने के लिए वह तीन किलोमीटर दौड़कर अस्पताल पहुंचे और समय पर सर्जरी कर महिला की जान बचा ली. 

बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम का एक अतरंगी मामला भी सामने आया था, जिसमें ट्रैफिक जाम में फंसे एक लड़के को एक लड़की से प्यार हो गया था. बाद में दोनों ने शादी कर ली थी. जाम में फंसे शख्स ने बताया था कि एक दिन वह अपनी महिला मित्र को छोड़ने जा रहा था. जैसे ही सोनी वर्ल्ड सिग्नल के पास पहुंचा, जाम में फंस गया. एजीपुरा फ्लाईओवर का निर्माणकार्य चल रहा था, जिसके चलते लंबा ट्रैफिक जाम लगा था. 

दोनों को भूख लग रही थी. इसलिए उन्होंने दूसरा रूट लिया और पास के एक होटल में जाकर डिनर किया. रात का ये डिनर दोनों का पहला रोमांटिक डिनर भी हो गया था. शख्स ने आगे बताया था कि जिस लड़की के साथ उसने डिनर किया उससे अच्छी दोस्ती हो गई. उस दिन के बाद दोनों करीब आ गए. करीब 3 साल एक-दूसरे को किया और फिर शादी भी कर ली. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement