Advertisement

'खरीदने की हिम्मत नहीं...', टमाटर के दाम ने किया बेबस, रुला देगा इस सब्जी वाले का दर्द, Video

राजधानी दिल्ली के आजादपुर मंडी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक सब्जी विक्रेता की बेबसी दिख रही है. एक चैनल के रिपोर्टर ने सब्जी के बढ़े दामों की हकीकत जानने के लिए ग्राउंड का दौरा किया. रिपोर्टर ने इस दौरान एक विक्रेता से जब इस बारे में बात की तो उसके आंसू छलक आए. वह खामोश हो गए और इस खामोशी ने उनकी बेबसी बयां कर दी.

टमाटर के बढ़ते दाम ने सब्जी पिक्रेता को किया बेबस टमाटर के बढ़ते दाम ने सब्जी पिक्रेता को किया बेबस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

बारिश का मौसम है. झमाझम बरसात हो रही है, नदियों के जलस्तर की तरह सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं और इनमें भी सबसे ज्यादा उफान पर हैं टमाटर. सौ, डेढ़ सौ के बाद लाल टमाटर दो सौ रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. मध्यम वर्गीय आम आदमी परिवार के लोग किलो के बजाय गिनती से टमाटर लाने पर सिमट गए हैं तो वहीं घर-दफ्तर से लेकर बाजार तक इसके बढ़े हुए दाम चर्चा में हैं.

Advertisement

वीडियो ने बयां की सच्चाई
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इस मुद्दे की असल व्यथा सामने रख दी है. वीडियो राजधानी दिल्ली के आजादपुर मंडी का है. एक चैनल के रिपोर्टर ने सब्जी के बढ़े दामों की हकीकत जानने के लिए ग्राउंड का दौरा किया. रिपोर्टर ने इस दौरान एक विक्रेता से जब इस बारे में बात की तो उसके आंसू छलक आए. वह खामोश हो गए और इस खामोशी ने उनकी बेबसी बयां कर दी. कुछ मिनट के इस वीडियो में आवाज का जो खालीपन है, वह इस वक्त और महंगाई के इस दौर में आम आदमी के हालात की असल सचाई है. 

क्या है इस वीडियो में
आठ मिनट के इस वीडियो की शुरुआत होती है टमाटर की आढ़त के सामने से. यहां रामेश्वर नाम के एक शख्स खाली ठेला लिए खड़े मिल जाते हैं. रिपोर्टर की ओर से उनसे सवाल होता है कि आप सुबह-सुबह आए थे, टमाटर लेने. 

Advertisement

रामेश्वर कहते हैं, हां, टमाटर लेने आए थे, लेकिन दाम देखकर हिम्मत नही हो रही है.
टमाटर बहुत महंगा हो रहा है, तो नहीं ले रहे हैं. 120-140 दे रहे हैं. हमें ये लेकर घाटा लग जाएगा. 

 

फिर रिपोर्टर पूछता है कि आपका ठेला ऐसे खाली जाएगा, कुछ तो भरोगे टमाटर के अलावा. 
इसके बाद एक खामोशी छा जाती है.....  एक-एक सेकेंड बीतने की आवाज सुनाई देने लगे वैसी खामोशी.  

रामेश्वर चुप होकर दाएं-बाएं देखते हैं और सिर झुकाकर गमछे से अपनी गीली आंखें सुखाते हैं. थोड़े संयत होते हैं. 

फिर वह बताते हैं कि वह जहांगीर पुरी में किराए पर रहते हैं, 4000 किराया है. रिपोर्टर पूछता है, कमाई कितनी होती है. 
रामेश्वर कहते हैं... 100 रुपये का रोज का भी हिल्ला (कमाई) नहीं है.  

इतना कहने के बाद एक बार फिर खामोशी पसर जाती है. रामेश्वर इसके बाद महंगाई पर कुछ और बातें करते हैं और फिर मंडी से खाली ठेला लेकर ही रुखसत होते दिखते हैं. इस वीडियो को काफी वायरल किया जा रहा है और नेटिजंस तो इसे शेयर कर ही रहे हैं, बल्कि ये अब सियासत का भी हिस्सा बनने लगा है. राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने इस वीडियो को ट्ववीट किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement