Advertisement

Agra: श्रीकृष्ण की मूर्ति के साथ ताजमहल में एंट्री करने पर टूरिस्ट को रोका

हाथ में लड्डू गोपाल की मूर्ति लिए ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटकों को एंट्री देने से मना कर दिया गया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. पर्यटक गौतम ने कहा कि मुझसे कहा गया कि लड्डू गोपाल की मूर्ति कहीं पर रख आओ तभी एंट्री दी जाएगी. जिसके बाद में ताजमहल को बिना देखे ही लौट आया.

आगरा का ताजमहल ( फाइल फोटो ) आगरा का ताजमहल ( फाइल फोटो )
aajtak.in
  • आगरा,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST

जयपुर से आगरा का ताजमहल देखने के लिए पहुंचे टूरिस्ट को एंट्री करने से रोक दिया गया. उन्हें इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उनके हाथ में लड्डू गोपाल ( श्रीकृष्ण) की मूर्ति थी. पर्यटकों का कहना है कि हमें ताजमहल के अंदर प्रवेश ही नहीं करने दिया गया. इसलिए हम ताजमहल को बिना देखे ही वापस आ गए. जैसे ही इस बात की जानकारी हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने पुरातत्व विभाग से मामले में तुरंत एक्शन लेने की बात कही है और ऐसा नहीं किए जाने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर से पर्यटक गौतम आगरा के ताजमहल को देखने के लिए पहुंचे थे. लेकिन जब वो ताजमहल में एंट्री कर रहे थे. तो उन्हें एंट्री करने से रोक दिया गया. उनसे कहा गया कि उनके हाथ में जो श्री कृष्ण की मूर्ति है उसे कहीं रख आएं तभी एंट्री दी जाएगी. इस बात पर गौतम बिना ताजमहल देखे ही वापस लौट आए.

उनका कहना है कि '' मैं श्री कृष्ण की मूर्ति को साथ लेकर मथुरा और वृंदावन भी गया था. लेकिन वहां किसी ने मुझे नहीं रोका. लेकिन ताजमहल में एंट्री करने से रोका गया है. लड्डू गोपाल मेरे परिवार के सदस्य की तरह हैं और मैं उन्हें हमेशा अपने साथ लेकर चलता हूं.''

आगरा में हुई इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है. जिस पर राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर का कहना है कि भगवान श्री कृष्ण के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो हम प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

इस मामले को लेकर ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने कहा है कि मुझे इस संबंध में एक वीडियो मिला है लेकिन मुझे नहीं पता कि यह मामला सोमवार को हुआ या किसी और दिन हुआ है. मैं इस संबंध में सीआईएसएफ से जानकारी लूंगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement