Advertisement

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 4 मजदूरों की मौत

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के पेडकाकनी स्थित श्री काली वनाश्रमम गोशाला में सफाई के दौरान करंट लगने से चार मजदूरों की मौत हो गई. एक मजदूर को करंट लगने पर तीन अन्य उसे बचाने गए, लेकिन वे भी झुलस गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.
अपूर्वा जयचंद्रन
  • गुंटूर,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के पेडकाकनी स्थित श्री काली वनाश्रमम गोशाला में सोमवार को करंट लगने से चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर गोशाला के जलाशय (संप) की सफाई कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक मजदूर सफाई के दौरान जलाशय में उतरा और अचानक करंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के लिए तीन अन्य मजदूर भी अंदर गए, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए और चारों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मारे गए मजदूरों में से तीन की पहचान तेनाली के निवासियों के रूप में और एक की पहचान सत्तेनपल्ली के निवासी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- गुंटूर में भीषण सड़क हादसा, तीन महिलाओं की मौके पर मौत, घायल हुए 8 लोग

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. एसपी ने बताया, गोशाला में नियमित रूप से जलाशय की सफाई होती थी. लेकिन इस बार मोटर की मरम्मत के कारण एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के प्रयास में तीन अन्य मजदूर भी करंट से झुलस गए और उनकी मौत हो गई.

Advertisement

मामले की जांच जारी

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस प्रशासन यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यह दुर्घटना लापरवाही के कारण हुई या फिर इसमें किसी की गलती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement