Advertisement

Tamil Nadu: FLYOVER पर एक के बाद एक टकराईं गाड़ियां, आग के शोले में बदल गईं, दहलाने वाला Video

तमिलनाडुके धर्मपुरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ. धर्मपुरी के थोप्पुर घाट रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने डंपर समेत कई गाड़ियों को टक्कर मारी. हादसे में डंपर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. दूसरी कई गाड़ियों में हादसे के दौरान आग लग गई.

तमिलनाडु में भीषण हादसे के बाद डंपर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. तमिलनाडु में भीषण हादसे के बाद डंपर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया.
शिल्पा नायर
  • चेन्नई,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में भीषण हादसा हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. हादसा फ्लाईओवर पर हुआ. एक के बाद एक कई गाड़ियां टकराकर आग के शोले में बदल गईं. आठ लोग घायल हो गए. घटना CCTV में कैद हो हुई है. हादसे के फुटेज सामने आ चुके हैं, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह हादसा हुआ.

पुलिस के मुताबिक दर्दनाक घटना धर्मपुरी के थोप्पुर घाट रोड पर घटी. सीसीटीवी में एक तेज रफ्तार ट्रक पीछे से आता नजर आ रहा है, जो आगे चल रहे डंपर और दूसरी गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारता है. टक्कर लगने के बाद डंपर आगे वाले ट्रक से टकराता है. इसके बाद डंपर नियंत्रण खोते हुए फ्लाईओवर से नीचे गिर जाता है. नीचे गिरने से पहले डंपर एक कार से भी टकराता है.

Advertisement

देखें हादसे का दिल दहलाने वाला Video

दमकलकर्मी ने मौके पर पहुंचकर बुझाई आग

हादसे के दौरान सबसे पहले टक्कर मारने वाले ट्रक में आग लग गई. बताया जा रहा है कि ट्रक में ढेर सारा सामान लदा हुआ था. फ्लाईओवर से नीचे गिरने वाले डंपर ने जिस ट्रक के टक्कर मारी थी, उसमें भी आग लग गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया. 

DMK सांसद ने की एलिवेटेड राजमार्ग की मांग

दुर्घटना पर धर्मपुरी के DMK सांसद सेंथिल कुमार का बयान भी आया है. हादसे पर दुख जताते हुए सेंथिल कुमार ने कहा कि वह कब से धर्मपुरी के थोप्पुर घाट खंड पर स्वीकृत एलिवेटेड राजमार्ग को जल्द बनाने की मांग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement