Advertisement

सिग्नल पर खड़े होकर ट्रांसजेंडर्स ने मांगे पैसे तो खैर नहीं, पुणे पुलिस ने लगाया प्रतिबंध

पुलिस ने ट्रांसजेंडरों द्वारा सिग्नल पर पैसे मांगने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा पुणे के पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया है कि अगर ट्रांसजेंडर बिना निमंत्रण के विभिन्न विवाह समारोहों, सगाई और सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाएंगे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुणे में ट्रांसजेंडर सिग्नल पर नही मांग पाएंगे पैसे पुणे में ट्रांसजेंडर सिग्नल पर नही मांग पाएंगे पैसे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

पुणे में अब ट्रांसजेंडर सिग्नल पर खड़े होकर पैसे नहीं मांग पाएंगे. पुणे पुलिस ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही अगर उन्होंने आदेश की अवहेलना की तो इसे कानूनन अपराध माना जाएगा. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुणे पुलिस ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने ट्रांसजेंडरों द्वारा सिग्नल पर पैसे मांगने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा पुणे के पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया है कि अगर ट्रांसजेंडर बिना निमंत्रण के विभिन्न विवाह समारोहों, सगाई और सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाएंगे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आदेश का उल्लंघन आईपीसी 188 के साथ धारा 144, 147, 159 के तहत अपराध माना जाएगा.

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत यह आदेश पुलिस को मिली कई शिकायतों के जवाब में जारी किया गया था. उन्होंने कहा कि, “हमने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को यातायात जंक्शनों पर इकट्ठा होने और मोटर चालकों और यात्रियों से जबरन पैसे मांगने पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा, यह भी देखा गया है कि ट्रांसजेंडर और अन्य लोग उत्सवों, जन्म और मृत्यु के दौरान घरों और प्रतिष्ठानों में जाते हैं और लोगों द्वारा स्वेच्छा से दी जाने वाली राशि से अधिक पैसे की जबरदस्ती मांग करते हैं.'

उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना के मुताबिक, किसी भी घर में होने वाले उत्सव के दौरान बिना बुलाए पहुंचने पर रोक है. इस आदेश का कोई भी उल्लंघन धारा 188 के तहत अपराध माना जाएगा. कुमार ने कहा कि यातायात जंक्शनों पर अनुशासन की भारी कमी के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement