Advertisement

फुटबॉल मैच देख रहे लोगों पर गिरा पेड़, एक की मौत कई घायल, Video

पेड़ के नीचे दर्जनों लोग बैठे हुए थे. तभी उसकी शाखा टूटकर उनके ऊपर आ गिरी, साथ ही शाखा पर बैठे युवक भी जमीन पर आ गिरे. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. यहां पर फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच हो रहा था.

पेड़ के नीचे दबने से एक युवक की मौत (Screen Grab). पेड़ के नीचे दबने से एक युवक की मौत (Screen Grab).
अनिर्बन सिन्हा रॉय
  • सिलीगुड़ी,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पेड़ के नीचे दबने के कारण युवक की मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. हादसा तब हुआ जब सैकड़ों लोग स्थानीय फुटबॉल मैच देखने के लिए पहुंचे थे. कई युवक ग्राउंड के पास लगे पेड़ पर चढ़कर मैच देख रहे थे. तभी पेड़ की डाल टूट गई. घटना के बाद मैच रुक गया और वहां पर भगदड़ मच गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है. 

दरअसल, घटना 15 अगस्त को दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा सीडी ब्लॉक के हंसखावा गांव में हुई. यहां के तरूण संघ क्लब (Tarun Sangh Club) की ओर से लोकल क्लबों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता कराई गई थी. खिताब के लिए फाइनल मैच में आईं दोनों टीमों के मैच चल रहा है. मैच देखने आए लोग ग्राउंड के चारों तरफ बैठे हुए थे. ग्राउंड के आस-पास कई सारे पेड़ भी मौजूद थे. कई फुटबॉल प्रशंसक मैच देखने के लिए पेड़ पर चढ़ गए थे. दर्जनों लोग पेड़ पर चढ़कर मैच का मजा ले रहे थे.

Advertisement

पेड़ की डाल टूटी, कई लोग हुए घायल

घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि एक बड़े से पेड़ के नीचे दर्जनों लोग बैठे हुए हैं साथ ही कई युवक पेड़ पर चढ़कर मैच दे रहे हैं. तभी पेड़ की बड़ी सी डाल टूट जाती है और नीचे बैठे लोगों के ऊपर आकर गिरती है. डाल के टूटने के कारण उस पर बैठे युवक भी नीचे आ गिरते हैं. अचानक से हंगामा मच जाता है. लोग भागने लगते हैं और मैच भी रुक जाता है. खिलाड़ियों सहित दूसरे लोग पेड़ के नीचे दबे लोगों को लोगों की बचाने के लिए दौड़ते हैं.

देखें वीडियो...

एक की हो गई मौत

घायलों को पेड़ के नीचे से निकालकर इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान धनंजय सिंह नाम के युवक की मौत हो गई. बताया गया है कि लोगों की गंभीर चोट आई है. एक की मौत हो गई है बाकियों का अस्पताल में इलाज जारी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement