Advertisement

तृणमूल का पतन निश्चित, ममता और भगवान भी नहीं बचा सकते: अधीर रंजन चौधरी

अधीर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल में रास्ता नहीं है, घाट नहीं है, डेंगू की चिकित्सा नहीं है, लेकिन दीदी के स्पेन जाने की व्यवस्था है. वहां विलासिता है तीन लखिया होटल का इस्तेमाल किया है. वह अपने पूरे ख़ानदान को लेकर गई है. स्पेन के तीन लखिया होटल में अपने रिश्तेदारों को लेकर मस्ती मारने गई थी

अधीर रंजन चौधरी-फाइल फोटो अधीर रंजन चौधरी-फाइल फोटो
अनुपम मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

इंडिया ब्लॉक के संयुक्त चुनाव प्रचार की तैयारियों के बीच कांग्रेस सांसद और लोक सभा में विरोधी दल नेता अधीर रंजन चौधरी ने फिर ममता बनर्जी पर हमला बोला है. अधीर ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस को पतन से कोई नहीं बचा सकता. ना ही ममता ना ही भगवान. 

ममता बनर्जी के स्पेन सफ़र को लेकर भी अधीर रंजन चौधरी ने ममता को निशाने पर लिया है. और आरोप लगाया है कि ममता ३ लाख के होटल में अपने खानदान के साथ मस्ती करने स्पेन गई थी.

Advertisement

अधीर ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल की पूरी सत्ताधारी पार्टी आज गुटीय संघर्ष में है. आने वाले दिनों में और बड़े धमाके होंगे, बस इंतजार करें. न तो ममता और न ही भगवान इस दल को बचा सकते हैं. तृणमूल पार्टी का पतन निश्चित है. भगवान भी इस दल को नहीं बचा सकते हैं. 

अधीर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल में रास्ता नहीं है, घाट नहीं है, डेंगू की चिकित्सा नहीं है, लेकिन दीदी के स्पेन जाने की व्यवस्था है. वहां विलासिता है तीन लखिया होटल का इस्तेमाल किया है. वह अपने पूरे ख़ानदान को लेकर गई है. स्पेन के तीन लखिया होटल में अपने रिश्तेदारों को लेकर मस्ती मारने गई थी. कुछ नहीं लाई है वहाँ से. लोगों को बुद्धू बना रही है कि ये लायी वो लायी. 

Advertisement

लूलू को लाकर यहाँ कुछ नहीं होगा. वो बहुत बड़े बिज़नेसमैन हैं मॉल बनाते हैं केरल के हैं. हम अच्छे से पहचानते हैं, यहाँ पर क्या करेंगे, ज़्यादा से ज़्यादा एक मॉल बनाएंगे. उनको यहाँ बोलने से ही चले जाएँगे, वो तो पहले भी बोले थे. हमें जगह दीजिए हम यहाँ आयेंगे. लेकिन उससे क्या होगा एक दुकान बैठाना क्या उद्योग है. कितने लोगों को नौकरी मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement