Advertisement

'गुजरात दंगों पर जयशंकर के पिता ने कहा था...', तृणमूल सांसद ने याद दिलाया पुराना बयान

एस जयशंकर ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता के साथ गांधी परिवार ने दोहरा बर्ताव किया और उनकी काबिलियत को अनदेखा किया. इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद जवाहर सरकार ने कहा है कि जयशंकर के पिता ने गुजरात दंगों के लिए बीजेपी की आलोचना की थी, उसे असुर बताया था लेकिन उनका बेटा उन्हीं लोगों की सेवा कर रहा है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर पर तृणमूल कांग्रेस सांसद ने निशाना साधा है (Photo- AFP) विदेश मंत्री एस जयशंकर पर तृणमूल कांग्रेस सांसद ने निशाना साधा है (Photo- AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर के हालिया इंटरव्यू को लेकर तृणमूल के राज्यसभा सांसद और पूर्व नौकरशाह जवाहर सरकार ने उन पर निशाना साधा है. जवाहर सरकार ने सवाल किया है कि क्या विदेश मंत्री को भूलने की बीमारी है या वह भाजपा के द्वारा विदेश मंत्री बनाए जाने को लेकर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे? जवाहर सरकार ने जयशंकर से सवाल किया है कि कांग्रेस के कार्यकाल में जयशंकर ने अच्छी जगहों पर तैनाती का फायदा उठाया लेकिन अब उनके मन में गांधी परिवार के प्रति इतना आक्रोश क्यों है?

Advertisement

क्या कहा था जयशंकर ने?

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह भाजपा में इसलिए शामिल हुए क्योंकि भारत के उत्थान और प्रगति के लिए भाजपा सही समय पर सही पार्टी है. अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने कांग्रेस की जमकर आलोचना की और आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने उनके पिता के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया और उनकी काबिलियत को नजरअंदाज किया.

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जब 1980  में सत्ता में लौटीं तब उन्होंने उनके पिता डॉ के सुब्रह्मण्यम को रक्षा उत्पादन के सचिव पद से हटा दिया था. राजीव गांधी ने भी किसी जूनियर अधिकारी को उनके पिता से पहले प्रमोशन दे दिया था. जयशंकर ने कहा कि उनके पिता रक्षा मामलों के उस दौर के सबसे बड़े जानकार थे. बावजूद इसके, उनके साथ ऐसा सलूक किया गया.

Advertisement

उनके इस बयान पर निशाना साधते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद जवाहर सरकार ने ट्वीट किया, 'अजीब बात है कि जयशंकर ने गांधी परिवार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया, सबसे वफादारी से उनकी सेवा करने और उनके शासनकाल में सबसे अच्छी पोस्टिंग लेने के बाद. क्या उन्हें भूलने की बीमारी है या भाजपा द्वारा विदेश मंत्री बनाए जाने को लेकर उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं?'

जयशंकर ने अपने इंटरव्यू के दौरान 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित बीबीसी की हालिया डॉक्यूमेंट्री पर भी बात की जिसके संदर्भ में जवाहर सरकार ने उनके पिता के एक बयान को ही ट्वीट कर दिया.

उन्होंने ट्वीट किया, ''के सुब्रमण्यम ने कहा था- 'गुजरात दंगों में धर्म की हत्या कर दी गई थी. जो लोग निर्दोष नागरिकों की रक्षा करने में विफल रहे हैं. वे अधर्म के दोषी हैं.

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर जयशंकर के बयान को लेकर सवाल

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री India: The Modi Question को लेकर चल रहे विवाद के बीच जयशंकर ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री राजनीति से प्रेरित थी.

उन्होंने कहा कि ये सब कुछ साजिश के तहत किया जा रहा है. आजकल विदेशी मीडिया और विदेशी ताकतें पीएम मोदी को टारगेट कर रही हैं. अचानक क्यों इतनी सारी रिपोर्ट्स आ रही हैं, ये सब पहले क्यों नहीं हो रहा था? अगर आपको डॉक्यूमेंट्री बनाने का शौक है तो दिल्ली में 1984 में बहुत कुछ हुआ. हमें उस घटना पर डॉक्यूमेंट्री देखने को क्यों नहीं मिली?

Advertisement

जयशंकर ने कहा कि भारत में चुनावी मौसम भले ही शुरू न हुआ हो लेकिन लंदन और न्यूयॉर्क में शुरू हो चुका है.

उनके इस बयान पर तृणमूल सांसद ने कहा, 'जयशंकर कह रहे हैं- बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का टाइमिंग आकस्मिक' नहीं है, यह एक दूसरे तरीके से की जाने वाली राजनीति है. फिर सवाल यह है कि क्या तथ्य सही या गलत दिखाए गए हैं?' 

कांग्रेस ने भी साधा जयशंकर पर निशाना

कांग्रेस ने भी विदेश मंत्री के इंटरव्यू पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा है कि अगर भारत के खिलाफ कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश चल रही है तो फिर विदेश मंत्री कोई कदम क्यों नहीं उठाते.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'अगर पूरी दुनिया में हमारे खिलाफ इंटरनेशनल साजिश हो रही है तो हमारे विदेश मंत्री क्या कर रहे हैं? यह दिखाता है कि जयशंकर सबसे ज्यादा असफल मंत्री हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement