Advertisement

'तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के लिए घातक', केंद्र ने SC में दायर याचिकाओं के खिलाफ दिया हलफनामा

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, 'सर्वोच्च अदालत ने लगातार यह कहा कि कानून कैसा हो, यह तय करना कोर्ट का नहीं विधायिका का काम है. कानून कैसा होना चाहिए, यह तय करना अदालत का काम नहीं है. यह वही तय करती है कि देश के लोगों के लिए क्या अच्छा है और क्या अच्छा नहीं है.'

तीन तलाक को लेकर केंद्र ने SC में दायर याचिकाओं के खिलाफ दायर किया हलफनामा तीन तलाक को लेकर केंद्र ने SC में दायर याचिकाओं के खिलाफ दायर किया हलफनामा
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

तीन तलाक कानून को लेकर दायर याचिका के जवाब में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. इस हलफनामे के जरिए केंद्र सरकार ने कहा कि तीन तलाक कानून मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिला रहा है. दरअसल, केंद्र सरकार ने 2019 के मुस्लिम महिला (विवाह संरक्षा का अधिकार) अधिनियम के तहत तीन तलाक के अपराधीकरण की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने पर यह हलफनामा दाखिल किया है. 

Advertisement

केंद्र ने कहा कि अदूरदर्शी रिवायत से बचाव के लिए एक ऐसे कानूनी प्रावधान की आवश्यकता थी कि मुस्लिम पतियों को बलपूर्वक तुरंत तलाक देने से रोका जा सके. तीन तलाक की प्रथा ना सिर्फ सामाजिक संस्था विवाह के लिए घातक है, बल्कि यह मुस्लिम महिलाओं की स्थिति को बहुत दयनीय बनाता है.

केंद्र सरकार ने हलफनामे में क्या कहा

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, 'सर्वोच्च अदालत ने लगातार यह कहा कि कानून कैसा हो, यह तय करना कोर्ट का नहीं विधायिका का काम है. कानून कैसा होना चाहिए, यह तय करना अदालत का काम नहीं है. यह वही तय करती है कि देश के लोगों के लिए क्या अच्छा है और क्या अच्छा नहीं है. अपराध को परिभाषित करना और उसके दंड विधान को निर्धारित करना ही 'सरकार' का मुख्य कार्य है. अदालत तो कानून की समीक्षा करने और लागू करने में आ रही दिक्कतों का निराकरण करने के लिए है. कानून कैसा हो यह तय करना अदालत का काम नहीं है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान पत्नी को खिलाई अबॉर्शन की दवा, बेटा पैदा न होने पर दिया तीन तलाक और कर लिया दूसरा निकाह

कोर्ट में दायर याचिका में आग्रह किया गया है कि शायरा बानो केस के बाद तीन तलाक का कोई वैधानिक प्रभाव नहीं पड़ा है, इसलिए तीन तलाक का अपराधीकरण नहीं हो सकता है. केंद्र सरकार ने 2019 के मुस्लिम महिला (विवाह संरक्षा का अधिकार) अधिनियम के तहत मुसलमान पुरुषों के तीन तलाक के अपराधीकरण की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने पर हलफनामा दाखिल किया है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement