Advertisement

दो देशों की सीमा में चला ऑपरेशन, ऐसे छुड़ाए गए त्रिपुरा से 3 अगवा नागरिक

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के तेजी से एक्शन में आने के बाद तीनों बंदियों की वापसी सुनिश्चित हो गई है. बैन संगठन NLFT ने त्रिपुरा के तीन नागरिकों को अगवा कर लिया था.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • त्रिपुरा के तीनों नागरिकों को छोड़ेगा NLFT
  • CM बिप्लब देव ने बनाया था दबाव

त्रिपुरा और बांग्लादेश की सीमा पर दोनों देशों ने मिलकर एक ऐसा ऑपरेशन चलाया है, जिससे त्रिपुरा के तीन नागरिकों की जान बच गई है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बीते दिनों नेशनल लिबरेशन ऑफ त्रिपुरा संगठन के लोगों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की चुनौती दी थी. इस संगठन ने हाल ही में त्रिपुरा के तीन नागरिक सुभाष, सुभान और गण मोहन को किडनैप कर लिया था.

Advertisement

सीएम ने अपने बयान के तुरंत बाद ही एक ऑपरेशन को हरी झंडी दे दी थी, जिसके बाद अब बांग्लादेश की सरकार ने भी उनके समर्थन की बात कही थी. 

दरअसल, तीनों को ही सात दिसंबर को भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के पास से किडनैप किया गया था. जब ये साफ हुआ कि NLFT के सदस्य तीनों को बांग्लादेश ले गए हैं, तब बिप्लब कुमार देव ने बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना से फोन पर बात की और उनकी मदद मांगी. 

सूत्रों की मानें, तो बिप्लब देब ने शेख हसीना को पूरे वाकये की जानकारी दी और उनकी मदद मांगी. जिसके बाद बांग्लादेशी पीएम ने हर संभव मदद की बात कही. जिसके बाद त्रिपुरा के सीएम ने अपनी चर्चा की जानकारी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी. 

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement


इसी के बाद बांग्लादेश ने बड़े स्तर पर NLFT के उन सदस्यों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया और तीनों त्रिपुरा के नागरिकों को बचाने की शुरुआत की. लेकिन जब ऑपरेशन शुरू हुआ तो NLFT के सदस्य जंगलों के रास्ते भारत की ओर आने लगे.

ऐसे वक्त में बीएसएफ को अलर्ट पर रखा गया. जिसके बाद हॉस्टेज की जान खतरे में आई, NLFT ने तीनों को छोड़ने के लिए दो करोड़ रुपये की मांग की खी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने दो प्लान पर फोकस किया, पहला पैसा देने का वादा करने पर और दूसरा NLFT के परिवारों पर दबाव बनाने पर. 

जिसके बाद NLFT सदस्यों के परिवारों पर दबाव बनाया गया, साथ ही कुछ पैसे भी देने की बात कही गई. जिसके बाद NLFT ने तीनों बंदियों को छोड़ा. अब जब तीनों नागरिक सुरक्षित आ गए हैं, तब बीएसएफ की ओर से सीमा के पास जंगलों में छुपे ऐसे संगठन के सदस्यों पर एक्शन का प्लान बनाया जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement