Advertisement

त्रिपुरा के बॉक्सनगर विधानसभा क्षेत्र के CPIM विधायक सैमसुल हक का निधन

पहली बार है जब वह 2023 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में विधायक बने. बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. विधायक समसुल हक के निधन के कारण अब त्रिपुरा के सोनामुरा उपमंडल में चार विधानसभा क्षेत्रों में से 2 खाली हैं. धनपुर केंद्र और बॉक्सनगर केंद्र.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:42 AM IST

त्रिपुरा के सोनामुरा उपखंड के बॉक्सनगर विधानसभा क्षेत्र के CPIM विधायक सैमसुल हक का निधन हो गया. मंगलवार देर रात अगरतला जीबीपी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 67 वर्ष के थे.

यह पहली बार है जब वह 2023 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में विधायक बने. बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. विधायक समसुल हक के निधन के कारण अब त्रिपुरा के सोनामुरा उपमंडल में चार विधानसभा क्षेत्रों में से 2 खाली हैं. धनपुर केंद्र और बॉक्सनगर केंद्र.

Advertisement

2023 के चुनाव में सैमसुल हक ने भाजपा के तफ्फजल होस्सैन को 4849 वोटों के मार्ज‍िन से मात देकर जीत दर्ज की थी. बॉक्सनगर विधानसभा सीट पर टीएमसी के जॉयदल हुस्‍सैन, टि‍परा मोथा के अबु खैयर म‍ियाह और न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी शफीकुल इस्‍लाम भी चुनावी दंगल में अपनी क‍िस्‍मत आजमा रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement