Advertisement

त्रिपुराः गोमती जिले की मस्जिद में नहीं हुई तोड़फोड़, खबरों को सरकार ने बताया गलत

सरकार की ओर से कहा गया है कि इस तरह की खबरों में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है. काकराबन के दरगाबाजार इलाके में मस्जिद को नुकसान नहीं हुआ है.

त्रिपुरा में मस्जिद गिराए जाने की अफवाह के बाद भड़की थी हिंसा (फाइल फोटो) त्रिपुरा में मस्जिद गिराए जाने की अफवाह के बाद भड़की थी हिंसा (फाइल फोटो)
जितेंद्र बहादुर सिंह/प्रेमा राजाराम
  • नई दिल्ली/ कोलकाता,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST
  • पीआईबी ने त्रिपुरा में रेप और मौत की खबरों को बताया गलत
  • शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही त्रिपुरा पुलिस

सोशल मीडिया पर त्रिपुरा को लेकर रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि त्रिपुरा के गोमती जिले में एक मस्जिद में तोड़-फोड़ की गई और एक मस्जिद को नुकसान पहुंचाया गया. वायरल रिपोर्ट्स को लेकर महाराष्ट्र में भड़की हिंसा के बाद एक्शन मोड में आई सरकार ने इस तरह की खबरों को गलत बताया है.

Advertisement

प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा के गोमती जिले के काकराबन इलाके में एक मस्जिद को क्षतिग्रस्त करने और तोड़फोड़ करने की खबरें प्रसारित की जा रही हैं. ये खबरें फर्जी हैं. सरकार की ओर से कहा गया है कि इस तरह की खबरों में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है. काकराबन के दरगाबाजार इलाके में मस्जिद को नुकसान नहीं हुआ है.

सरकार का दावा है कि गोमती जिले में त्रिपुरा पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. सरकार की ओर से कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में त्रिपुरा के किसी भी इलाके से किसी मस्जिद के क्षतिग्रस्त होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में किसी व्यक्ति के घायल होने, रेप या मौत के दावों को भी गलत बताया गया है.

Advertisement

प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो ने कहा है कि लोगों को शांत रहना चाहिए और इस तरह की गलत खबरों से गुमराह नहीं होना चाहिए. त्रिपुरा को लेकर इस तरह की फर्जी खबरों को लेकर महाराष्ट्र में हिंसा की घटनाएं और आपत्तिजनक बयानों का उद्देश्य शांति और सद्भाव को बिगाड़ना है. यह बहुत ही चिंताजनक है. सरकार ने किसी भी कीमत पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement