
सोशल मीडिया पर त्रिपुरा को लेकर रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि त्रिपुरा के गोमती जिले में एक मस्जिद में तोड़-फोड़ की गई और एक मस्जिद को नुकसान पहुंचाया गया. वायरल रिपोर्ट्स को लेकर महाराष्ट्र में भड़की हिंसा के बाद एक्शन मोड में आई सरकार ने इस तरह की खबरों को गलत बताया है.
प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा के गोमती जिले के काकराबन इलाके में एक मस्जिद को क्षतिग्रस्त करने और तोड़फोड़ करने की खबरें प्रसारित की जा रही हैं. ये खबरें फर्जी हैं. सरकार की ओर से कहा गया है कि इस तरह की खबरों में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है. काकराबन के दरगाबाजार इलाके में मस्जिद को नुकसान नहीं हुआ है.
सरकार का दावा है कि गोमती जिले में त्रिपुरा पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. सरकार की ओर से कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में त्रिपुरा के किसी भी इलाके से किसी मस्जिद के क्षतिग्रस्त होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में किसी व्यक्ति के घायल होने, रेप या मौत के दावों को भी गलत बताया गया है.
प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो ने कहा है कि लोगों को शांत रहना चाहिए और इस तरह की गलत खबरों से गुमराह नहीं होना चाहिए. त्रिपुरा को लेकर इस तरह की फर्जी खबरों को लेकर महाराष्ट्र में हिंसा की घटनाएं और आपत्तिजनक बयानों का उद्देश्य शांति और सद्भाव को बिगाड़ना है. यह बहुत ही चिंताजनक है. सरकार ने किसी भी कीमत पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.