Advertisement

त्रिपुरा: पत्थरबाजी में कई TMC नेता घायल, अभिषेक ने BJP पर लगाया आरोप

शनिवार को टीएमसी का त्रिपुरा में एक राजनीतिक कार्यक्रम था. लेकिन बीच रास्ते में ही उनके काफिले पर पत्थर बरसाए गए. इस घटना में कई नेता घायल हुए हैं. घटना के तुरंत बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर हमला करने का आरोप लगा दिया है.

टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST
  • टीएमसी काफिले पर हमला, बीजेपी पर आरोप
  • बंगाल के बाद त्रिपुरा में बीजेपी बनाम टीएमसी

पश्चिम बंगाल के बाद त्रिपुरा में अपनी सियासी जमीन तलाश रहीं ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया है. शनिवार को टीएमसी का त्रिपुरा में एक राजनीतिक कार्यक्रम था. लेकिन बीच रास्ते में ही उनके काफिले पर पत्थर बरसाए गए. इस घटना में कई नेता घायल हुए हैं. घटना के तुरंत बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर हमला करने का आरोप लगा दिया है. जोर देकर कहा गया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर पत्थर बरसाए थे.

Advertisement

टीएमसी काफिले पर हमला, बीजेपी पर आरोप

बताया गया है कि त्रिपुरा के ढलाई इलाके में टीएमसी नेताओं पर हमला किया गया. ये हमला तब किया गया जब टीएमसी के देबांशु भट्टाचार्य और सुदीप राहा कार्यक्रम में जा रहे थे. देबांशु ने बताया कि टीएमसी की टीम गाड़ी में सवार थी, तब उनके काफिले पर पत्थरबाजी की गई थी. उस पत्थरबाजी में कई नेता घायल हो गए. इस घटना का जिम्मेदार बीजेपी को बताया गया है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा है कि त्रिपुरा में बीजेपी के गुंडों ने अपने असल रंग दिखा दिए हैं. टीएमसी पर ये हमला बीजेपी का गुंडाराज दिखाता है. ऐसी धमकियां और हमले आपकी सरकार की असंवेदनशीलता का प्रतीक है.

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी टीएमसी की तरफ से त्रिपुरा में बीजेपी पर हमले करने के आरोप लगाए गए हैं. कुछ दिन पहले ही अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला हुआ था. उस हमले के बाद भी एक वीडियो के जरिए बीजेपी पर आरोप लगाए गए थे. खुद अभिषेक ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि त्रिपुरा में बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है.

Advertisement

बंगाल के बाद त्रिपुरा में बीजेपी बनाम टीएमसी

बता दें कि बंगाल के बाद सीएम ममता की नजर अब त्रिपुरा पर है. उनकी तरफ से एक पांच सस्दय टीम बना दी गई है. वो टीम अब एक-एक कर त्रिपुरा का दौरा करेगी और वहां पर सियासी जमीन को मजबूत करने की कवायद रहेगी. उस टीम की बात करें तो कानून मंत्री मोलॉय घटक, शिक्षा मंत्री ब्राट्यो बसु, INTUC बंगाल के अध्यक्ष रितोब्रत भट्टाचार्य और पूर्व विधायक समीर चक्रवर्ती को अहम जिम्मेदारी दी गई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement