Advertisement

सांसद के बेटे की कार रोकी, गाड़ी में बैठकर पी शराब, फिर चाकू दिखाकर लूट लिया

हैदराबाद में टीआरएस सांसद नामा नागेश्वर राव के बेटे एन. पृथ्वी तेजा को लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक लुटेरा पेशे से मोबाइल तकनीशियन है, जबकि दूसरा युवक जोएब बेरोजगार है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसद नामा नागेश्वर राव के बेटे एन. पृथ्वी तेजा पर दिनदहाड़े हैदराबाद में हमला कर लूटने वाले आरोपियों की कथित तौर पर पहचान कर ली गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान और जोएब नाम के दो लोगों ने तेजा पर हमला कर उनसे पैसे लूट लिए थे.

पीड़ित एन. पृथ्वी तेजा के अनुसार, जब वह 30 जुलाई को लगभग साढ़े चार बजे तोली चौकी मेन रोड से गुजर रहे थे, उसी दौरान दो लोगों ने अपनी बाइक को आगे लाकर उनकी गाड़ी का रास्ता रोक लिया.

Advertisement

लुटेरों ने तेजा की कार में बैठकर शराब पी और उनसे मारपीट की. बाद में उन्होंने पृथ्वी को 75,000 रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया.

लूटपाट करने वाले दोनों आरोपियों में से एक ने गाचीबोवली से मसाबटैंक तक कार चलाई और फिर एसआर नगर क्षेत्र और रास्ते में कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी.

इस घटना को लेकरपंजागुट्टा थाने के पुलिस अधिकारी हरीशचंद्र ने बताया, शिकायत मिलने के बाद एक मामला दर्ज किया गया था और दो आरोपियों की पहचान सलमान और जोएब के रूप में हुई है. इनमें से एक पेशे से मोबाइल तकनीशियन है और दूसरा युवक जोएब बेरोजगार है.

दोनों को गिरफ्त में लिया गया है और आगे की जांच चल रही है. जानकारी के मुताबिक दो युवकों ने चाकू के बल पर सांसद के बेटे को लूटा था और मौके से फरार हो गए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement