Advertisement

13 फरवरी को हो सकती है पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात: सूत्र

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. सूत्रों का कहना है कि 13 फरवरी को ट्रंप और मोदी की मुलाकात हो सकती है. 

PM Modi/Donald trump (File Photo) PM Modi/Donald trump (File Photo)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. सूत्रों का कहना है कि 13 फरवरी को ट्रंप और मोदी की मुलाकात हो सकती है.

रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा के दौरान 13 फरवरी को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ता और रक्षा एवं प्रौद्योगिकी सहयोग पर चर्चा के बीच ये बैठक होने की उम्मीद है.

Advertisement

पीएम ने ट्रंप से की फोन पर बात

हाल ही में पीएम मोदी ने ट्रंप से फोन पर बातचीत की थी. इस बारे में पीएम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी दी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'अपने मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई. उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी. हम परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं.' उन्होंने कहा, 'हम अपने लोगों के कल्याण तथा वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे.'

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के तुरंत बाद ट्रंप से बात की. बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें 'शानदार इंसान' बताया था और कहा था कि 'पूरी दुनिया उन्हें प्यार करती है'.

Advertisement

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विशेष दूत के रूप में भाग लिया था. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का एक विशेष पत्र भी ट्रंप को सौंपा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement