Advertisement

विधानसभा चुनाव में वोटर्स को लुभाने की कोशिश, MLA ने मंदिर के मेले में कराया अश्लील डांस

जेडीएस विधायक सुरेश गौड़ा ने मांड्या जिले के नागमंगला के टी चन्नापुरा गांव में एक मंदिर के वार्षिक मेले में अश्लील नृत्य का आयोजन कराया. कार्यक्रम के दौरान नर्तकी ने अपना तौलिया उतार दिया और मंच पर एक नाबालिग लड़के के साथ अश्लील डांस किया. विधायक द्वारा कथित रूप से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस नृत्य का आयोजन किया गया था.

नागमंगला में वोटर्स को रिझाने के लिए विधायक ने कराया अश्लील डांस नागमंगला में वोटर्स को रिझाने के लिए विधायक ने कराया अश्लील डांस
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी दलों की भरपूर कोशिश रहती है कि जनता उनसे प्रभावित रहे और उनके पक्ष में मतदान करे. इस बीच कर्नाटक के नागमंगला से वोटर्स को लुभाने का वीडियो सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जेडीएस विधायक सुरेश गौड़ा ने मांड्या जिले के नागमंगला के टी चन्नापुरा गांव में एक मंदिर के वार्षिक मेले में अश्लील नृत्य का आयोजन कराया.

Advertisement

इस अश्लील कार्यक्रम के बाद विधायक सुरेश गौड़ा की जमकर आलोचना हो रही है. बता दें कि मंदिर के कार्यक्रम के दौरान नर्तकी ने अपना तौलिया उतार दिया और मंच पर एक नाबालिग लड़के के साथ अश्लील डांस किया. विधायक द्वारा कथित रूप से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस नृत्य का आयोजन किया गया था.

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

नागमंगला में इस प्रकार के अश्लील डांस कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी चुनाव के समय इस प्रकार की घटनाओं के कई मामले स सामने आते रहे हैं.

इसी साल होंगे राज्य में चुनाव

आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए, इसी साल चुनाव होने हैं. संभवत: मई 2023 में यह चुनाव होगा. कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 को खत्म होने जा रहा है. इससे पहले मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुआ था. चुनाव के बाद, जनता दल (सेक्युलर) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई, जिसमें एच.डी. कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बनाए गए थे.

Advertisement

हालांकि जुलाई 2019 में, विधानसभा में INC और JD(S) के कई सदस्यों के इस्तीफे के कारण गठबंधन सरकार गिर गई. इसके बाद, भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार का गठन किया और बी.एस. येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाया गए. 26 जुलाई 2021 को येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बसवराज बोम्मई ने 28 जुलाई 2021 को नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement