Advertisement

'रियल एस्टेट कंपनी है वक्फ बोर्ड, TTD से नहीं कर सकते तुलना', तिरुमाला ट्रस्ट के अध्यक्ष ने ओवैसी पर किया पलटवार

तिरुपति मंदिर में मिलावटी घी के इस्तेमाल को लेकर उठे विवाद के बीच बीआर नायडू ने ऐलान किया है कि मंदिर परिसर में सिर्फ हिंदुओं को ही नौकरी दी जानी चाहिए. उन्होंने मंदिर के संचालन में धार्मिक अखंडता को बनाए रखने के महत्व पर भी जोर दिया है. इस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक का हवाला दिया और वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल किए जाने पर सवाल उठाया है.

TTD अध्यक्ष बीआर नायडू ने ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है. TTD अध्यक्ष बीआर नायडू ने ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है.
अपूर्वा जयचंद्रन
  • हैदराबाद,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के नए अध्यक्ष बीआर नायडू ने आजतक से खास बातचीत की है और दोहराया कि बोर्ड की पवित्रता प्राथमिकता पर रहेगी. उन्होंने कहा, मैं इस बात से सहमत हूं कि टीटीडी में काम करने वाले सभी लोग सिर्फ हिंदू होने चाहिए और मैं इसे सख्ती से लागू करना चाहता हूं. उन्होंने मंदिर बोर्ड की तुलना वक्फ बोर्ड से किए जाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर भी तीखा हमला बोला. 

Advertisement

दरअसल, तिरुपति मंदिर में मिलावटी घी के इस्तेमाल को लेकर उठे विवाद के बीच बीआर नायडू ने ऐलान किया है कि मंदिर परिसर में सिर्फ हिंदुओं को ही नौकरी दी जानी चाहिए. उन्होंने मंदिर के संचालन में धार्मिक अखंडता को बनाए रखने के महत्व पर भी जोर दिया है. इस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक का हवाला दिया और वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल किए जाने पर सवाल उठाया है. ओवैसी का कहना था कि टीटीडी बोर्ड में एक भी सदस्य गैर-हिंदू नहीं है. ओवैसी के बयान पर टीटीडी के नए अध्यक्ष बीआर नायडू ने नाराजगी जताई है.

'वक्फ बोर्ड रियल एस्टेट कंपनी है...'

बीआर नायडू ने कहा, वक्फ बोर्ड एक रियल एस्टेट कंपनी है. उनके (ओवैसी) जैसे वरिष्ठ नेता इसकी तुलना टीटीडी से कैसे कर सकते हैं? उन्हें इस तरह बात नहीं करनी चाहिए. मैं उनके बयान की निंदा करता हूं. 

Advertisement

पवन कल्याण के प्रस्ताव का समर्थन...

बीआर नायडू ने डिप्टी सीएम पवन कल्याण के सनातन धर्म बोर्ड बनाए जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया है. नायडू ने कहा, उन्होंने (पवन कल्याण) जो कुछ भी कहा है- वह 100 प्रतिशत सच है और मैं इसका समर्थन करूंगा.

सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने पर जताई नाराजगी

उन्होंने सोशल मीडिया पर मंदिर के बारे में गलत सूचना पर नाराजगी जताई और कहा, सोशल मीडिया निश्चित रूप से एक भूमिका निभाता है. टीटीडी ने रतन टाटा जैसी प्रमुख हस्तियों को भी उनके लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया है. हमने ऐसे मोमेंटो शेयर किए. वे ऐसी फर्जी खबरें और प्रचार कैसे कर सकते हैं? यह अच्छी बात नहीं है.

नायडू ने कहा, फर्जी खबरें और प्रचार सही नहीं है. मेरा ध्यान भविष्य पर है, ना कि पिछली घटनाओं पर. टीटीडी के पास पहले से ही एक सतर्कता आयोग है जो जांच कर रहा है. उन्होंने कहा, मंदिर के खिलाफ गलत प्रचार करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम जरूर एक्शल लेंगे. कार्यभार संभालने के बाद हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो कोई भी मंदिर, भगवान या तिरुमाला के खिलाफ बात करेगा, अगर वह सच नहीं है तो कार्रवाई बहुत गंभीर होगी. मेरे बारे में बात करने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन कोई तिरुमाला के बारे में गलत बात नहीं कर सकता है. 

Advertisement

लड्डू विवाद पर नायडू ने कहा, मामला सुप्रीम कोर्ट में है...

लड्डू विवाद पर टीटीडी अध्यक्ष ने कहा, मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. अब सब कुछ अच्छा है. पदार्थों की मात्रा, गुणवत्ता अच्छी होती है. इसका मैं आश्वासन दे सकता हूं. उन्होंने आगे कहा, जो हुआ सो हुआ. हम ये सब खोदना नहीं चाहते. मेरी मानसिकता यह है कि भविष्य में क्या करना है. पहले क्या हुआ, ये मेरे हाथ में नहीं है.

नायडू का कहना था कि टीटीडी हमेशा से एक स्वायत्त संस्था रही है. यह राज्य या केंद्र नहीं बनाता. यह एक हिंदू मंदिर है. हम राज्य और केंद्र दोनों के साथ समन्वय कर रहे हैं.

6 नवंबर को कार्यभार संभालेंगे बीआर नायडू

आंध्र प्रदेश सरकार ने 30 अक्टूबर को बोलिनेनी राजगोपाल नायडू को नवगठित 24 सदस्यीय टीटीडी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है. टीटीडी, तिरुपति मंदिर का प्रबंधन करता है. ये मंदिर दुनिया के सबसे अमीर हिंदू धार्मिक स्थलों में गिना जाता है. बीआर नायडू 6 नवंबर को TTD अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे. इसी साल सितंबर में तिरुपति मंदिर के प्रसादम में मिलावटी घी के इस्तेमाल को लेकर विवाद उठा था. आरोप था कि लड्डू में घी की जगह फिश ऑयल और जानवरों की चर्बी वाला तेल इस्तेमाल हो रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement