Advertisement

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में TTD के सहयोग से बनेंगे 500 और मंदिर

टीटीडी दूसरे चरण में यह मंदिर निर्माण समरसता सेवा फाउंडेशन और संस्कृति समवर्दिनी संस्थान के साथ मिलकर करवाएगी. मंदिरों के निर्माण हेतु आगामी एचडीपीपी कार्यकारणी की बैठक में प्रस्ताव भेजा जाएगा. 

टीटीडी बनाएगा 500 मंदिर (सांकेतिक फोटो) टीटीडी बनाएगा 500 मंदिर (सांकेतिक फोटो)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बनेंगे 500 मंदिर
  • तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने किया ऐलान

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने 'सनातन हिंदू धर्म' के प्रचार के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 500 नए मंदिरों के निर्माण किए जाने का ऐलान किया है. टीटीडी दूसरे चरण में यह मंदिर निर्माण समरसता सेवा फाउंडेशन और संस्कृति समवर्दिनी संस्थान के साथ मिलकर करवाएगी. मंदिरों के निर्माण हेतु आगामी एचडीपीपी कार्यकारणी की बैठक में प्रस्ताव भेजा जाएगा. 

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने श्रीनिवास कल्याण उत्सव मनाने की तैयारी की है. यह उत्सव उन जगहों पर किए जाएंगे जहां पर श्रीनिवास कल्याण प्रोजेक्ट के तहत पांच सौ मंदिर बनाए जा चुके हैं.

Advertisement

500 नए मंदिरों के निर्माण के लिए समरसता सेवा फाउंडेशन और संस्कृति समवर्दिनी संस्थान, एचडीपीपी कार्यकारणी की आगामी बैठक में अप्रूवल के लिए प्रस्ताव भेजेगा. इतना ही नहीं देवस्थानम प्रत्येक मंदिर निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपये जमा करेगी. 

देखें आजतक LIVE TV

समरसता सेवा फाउंडेशन और संस्कृति समवर्दिनी संस्थान को ही मंदिर निर्माण के लिए जगह चुनने का अधिकार दिया गया है. टीटीडी 'धर्म रथ' भी भेजने वाली है.

ये धर्म रथ उन शहरों में घूमाए जाएंगे जहां पर पहले ही 500 मंदिर बनाए गए हैं. संबंधित गांवों में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के भक्तों को तिरुमला में भगवान की सेवा का अवसर मिलेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement