Advertisement

ट्रोल्स ने हिमंत बिस्वा शर्मा को कहा, 'कॉपी पेस्ट सीएम', असम के मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा एक नोटबुक से देखकर विजिटर बुक में लिख रहे हैं. इस वीडियो को अपलोड कर असम के सीएम को ट्रोल किया जा रहा है. वीडियो के साथ उन्हें 'कॉपी-पेस्ट BJP सीएम' कहा जा रहा है.

हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्रोल्स का दिया जवाब हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्रोल्स का दिया जवाब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हिमंत बिस्वा सरमा एक स्कूल की विजिटर बुक (Visitor Book) में कुछ लिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि हिमंत एक नोटबुक से देखकर विजिटर बुक में लिख रहे हैं. इस वीडियो को अपलोड कर असम के सीएम को ट्रोल किया जा रहा है. 

Advertisement

हिमंत बिस्वा सरमा ने अब ट्विटर पर ही उन ट्रोल्स का जवाब दे दिया है. ट्विटर पर ट्रोल्स ने लिखा कि एक नोटबुक से नकल करके असम के मुख्यमंत्री को लिखना पड़ रहा है. ट्विटर पर यह वीडियो रोशन राय नाम के शख्स ने शेयर किया है. यह वीडियो शेयर करते हुए, रोशन राय ने लिखा, 'पेश हैं असम के सीएम, जो बिना नकल किए विजिटर बुक में एक पैराग्राफ भी नहीं लिख सकते.'

स्कूल के दौरे पर गए थे हिमंत बिस्वा सरमा

दरअसल यह मामला मुख्यमंत्री के एक सरकारी स्कूल के दौरे का है. वीडियो में दिख रहा है कि सीएम हिमंत स्कूल की विजिटर बुक में अंग्रेजी भाषा में कुछ लिख रहे हैं और अपने सामने रखी नोटबुक से उसकी नकल कर रहे हैं.

सीएम ने दिया जवाब 

ऑनलाइन आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुख्यमंत्री ने इस बात को स्वीकारा कि वो नकल करके ही लिख रहे हैं. ट्रोल का जवाब देते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी लिखा कि उन्हें अंग्रेजी और हिंदी अच्छी तरह से नहीं आती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अंग्रेजी और हिंदी में अच्छे नहीं हैं और इसे स्वीकार करने में उन्हें कोई हिचकिचाहट नहीं है.

Advertisement

'मुझे हिंदी और अंग्रेजी नहीं आती'

वायरल वीडियो में उन्होंने लिखा, 'मैं एक असमिया मीडियम स्कूल में गया था. मैं अपने विनम्र तरीके से हिंदी और अंग्रेजी सीखने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैं अंग्रेजी और हिंदी अच्छी तरह से नहीं जानता और मुझे यह स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement