एक्शन की आहट के बीच Twitter ने वापस किया वेंकैया का ब्लू टिक, RSS नेताओं के हैंडल पर कार्रवाई
उपराष्ट्रपति के पर्सनल ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक फिर बहाल हो गया है. ट्वीटर की सफाई में कहा कि लंबे वक्त से लॉगइन नहीं हुआ था. जिसकी वजह से ब्लू टिक हटाया गया था.
Twitter की शर्तों के अनुसार, यदि कोई अपने हैंडल का नाम (@handle) बदलता है या फिर यूजर अपने अकाउंट को उस तरह से इस्तेमाल नहीं करता जिसके आधार पर वेरिफाई किया गया था. तो इस स्थिति में ब्लू टिक यानी blue verified badge हटा देता है.
आरएसएस के बड़े नेता सुरेश जोशी, सुरेश सोनी और अरुण कुमार के ट्विटर हैंडल से भी ब्लू टिक वाला वेरिफेशन साइन हटा.
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए कहा कि वैंकेया नायडू के पर्सनल अकाउंट पर कम एक्टिव होने की वजह से twitter ने इसे अनवेरिफाइड कर दिया.
सुरेश नाखुआ ने सवाल करते हुए कहा कि ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के हैंडल से क्यों ब्लू टिक हटाया? यह भारत के संविधान पर हमला है.
ट्विटर (Twitter) ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू (M. Venkaiah Naidu) के पर्सनल ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड (unverified) कर दिया. दरअसल, ट्वीटर ने एम वेकैंया नायडू के पर्सनल ट्वीटर हैंडल से वेरिफाइड ब्लू टिक को हटाया.