Advertisement

जम्मू-कश्मीर में LOC पर पेट्रोलिंग के दौरान धमाका, सेना के दो जवान हुए जख्मी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पेट्रोलिंग के दौरान लैंड माइंस धमाका हुआ है जिसमें सेना के दो जवान जख्मी हो गए हैं. दोनों को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. ये धमाका कैसे हुआ इसकी भी जांच की जा रही है. अभी एक दिन पहले ही किश्तवाड़ में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ हुई थी.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • कुपवाड़ा,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास हुए एक लैंडमाइन धमाके में सेना के दो जवान बुरी तरह जख्मी हो गई. यह धमाका उस वक्त हुआ जब जवानों की एक टुकड़ी एलओसी की पेट्रोलिंग कर रही थी.

अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना के दो जवान घायल हो गए. उन्होंने कहा, 'तड़के उत्तरी कश्मीर जिले के त्रेहगाम इलाके में एलओसी के पास गुगलदरा में गश्त के दौरान बारूदी सुरंग में ये धमाका हुआ था. दोनों जवानों को ड्रगमुल्ला के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है. यह धमाका कैसे हुआ सेना की तरफ से इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि एक दिन पहले ही गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. पुलिस ने इसको लेकर बताया था कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया इनपुट के आधार पर, सुरक्षा बलों ने चटरू में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया.

इसी दौरान खुद को घिरते हुए देखकर आतंकियों ने  गोलीबारी शुरू कर दी. पिछले दो महीनों के दौरान किश्तवाड़ के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ कई बार गोलीबारी हुई है. 13 सितंबर को चटरू के नैदघम इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement