Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे के पोस्टर पर कालिख पोतने के आरोप में दो गिरफ्तार, अधीर रंजन के करीबी का ड्राइवर भी शामिल

पोस्टर बिगाड़ने के मामले में मोहम्मद फिरोज उर्फ शाहरुख और मोहम्मद वसीम अकरम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद फिरोज उर्फ शाहरुख अधीर रंजन चौधरी के करीबी सहयोगी कांग्रेस नेता सुमन पाल का ड्राइवर है. 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पोस्टर बिगाड़े जाने के मामले में दो लोग गिरफ्तार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पोस्टर बिगाड़े जाने के मामले में दो लोग गिरफ्तार
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

कोलकाता के कांग्रेस भवन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पोस्टर पर कालिख पोते जाने के मामले में दो गिरफ्तारियां हुई हैं. मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी के करीबी के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. कुछ दिनों पहले कोलकाता में प्रदेश कांग्रेस भवन में मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीरों पर काली स्याही पोत दी गई थी.

पोस्टर बिगाड़ने के मामले में मोहम्मद फिरोज उर्फ शाहरुख और मोहम्मद वसीम अकरम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद फिरोज उर्फ शाहरुख अधीर रंजन चौधरी के करीबी सहयोगी कांग्रेस नेता सुमन पाल का ड्राइवर है. 

Advertisement

खड़गे की तस्वीरों पर पोती गई स्याही

दरअसल कोलकाता में विधान भवन के सामने कांग्रेस के कई होर्डिंग लगे हुए थे. इन होर्डिंग पर खड़गे समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की तस्वीरें लगी हुई थीं. बीते रविवार को होर्डिंग पर खड़गे की तस्वीरों पर स्याही पोत दी गई थी. 

होर्डिंग पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भी तस्वीरें थीं. लेकिन उन तस्वीरों पर स्याही का निशान तक नहीं था. जैसे ही यह मामला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत स्याही लगे होर्डिंग्स और बैनर हटा दिए.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने पर वह उसे बाहर से समर्थन देंगी. इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने उनके इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. वह भाजपा के साथ जा सकती हैं. 

Advertisement

जब इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी गठबंधन के साथ हैं. उन्होंने हाल ही में कहा है कि वह सरकार में शामिल होंगी. अधीर रंजन चौधरी फैसला नहीं लेंगे. फैसला मैं और आलाकमान लेंगे, जो सहमत नहीं होंगे वे बाहर जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement