Advertisement

असम में दो बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, पुलिस ने पड़ोसी देश के अधिकारियों को सौंपा

असम पुलिस ने श्रीभूमि जिले में दो बांग्लादेशी नागरिकों मुहीदा बीबी और मोहम्मद क़ौसर को अवैध रूप से घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया और सीमा पार भेज दिया. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है. बता दें कि असम में अब तक 220 से अधिक घुसपैठिए पकड़े जा चुके हैं.

मुहीदा बीबी और मोहम्मद क़ौसर. मुहीदा बीबी और मोहम्मद क़ौसर.
aajtak.in
  • श्रीभूमि,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

असम पुलिस ने भारत में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया और उन्हें पड़ोसी देश के अधिकारियों को सौंप दिया. इस मामले की जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में किसी भी अवैध घुसपैठिए को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

अवैध घुसपैठियों के लिए असम में कोई जगह नहीं- CM सरमा

Advertisement

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, अवैध घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं! असम पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया और उन्हें सीमा पार करवा दिया. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार असम में किसी भी अवैध प्रवासी को घुसने नहीं देगी.

ये भी पढ़ें- केरल में अवैध रूप से रह रहे 27 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत बड़ी कार्रवाई

गिरफ्तार किए गए घुसपैठियों की पहचान मुहीदा बीबी और मोहम्मद क़ौसर के रूप में हुई है. पुलिस ने उन्हें असम के श्रीभूमि जिले में पकड़ा और बाद में कानूनी प्रक्रिया के तहत बांग्लादेश भेज दिया.

भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी चौकसी

मुख्यमंत्री ने बताया कि असम में अब तक 220 से अधिक घुसपैठियों को गिरफ्तार कर वापस भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा, जो पूर्वोत्तर भारत में 1 हजार 885 किलोमीटर लंबी है उस पर चौकसी और कड़ी कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement