Advertisement

सिगरेट पी रहे थे आठवीं के छात्र, दोस्त ने शिकायत की धमकी दी तो कर दी हत्या

दिल्ली के बदरपुर एरिया में आठवीं कक्षा के एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, बच्चे ने अपने सहपाठियों को सिरगेट पीते देखा और फिर शिकायत करने की धमकी दी थी. इससे गुस्साए दोनों छात्रों ने सौरभ की पत्थर मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने मौके से खून लगा सफेद गमछा और कुछ पत्थर बरामद किए थे.

दिल्ली में आठवीं के छात्र की हत्या (फाइल फोटो) दिल्ली में आठवीं के छात्र की हत्या (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक स्कूली बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या का आरोप दो नाबालिगों पर है, जो खुद भी उसी स्कूल के छात्र हैं. आरोप है कि दोनों ने अपनी सहपाठी को पत्थर मार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस की पीसीआर टीम को नाले में शव पड़ा होने की सूचना मिली थी, साथ ही कॉल करने वाली महिला ने हत्या की वारदात की जानकारी भी दी थी. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को पकड़ कर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया है. सामने आया है कि दोनों आरोपी सिगरेट पी रहे थे, यह उनके सहपाठी ने देख लिया था और शिकायत करने की बात कह रहा था. ये तीनों ही आठवीं के छात्र थे. 

Advertisement

आठवीं का छात्र था मृतक
पुलिस के मुताबिक 12 साल का सौरभ आठवीं का छात्र था. इसने अपने दो सहपाठियों को स्कूल परिसर में सिगरेट पीते हुए देख लिया था. सौरभ ने उनसे कहा कि वह इस बात की शिकायत स्कूल प्रशासन से कर देगा. इससे गुस्साए उन दोनों छात्र सौरभ को बहला-फुसला कर सुनसान इलाके में ले गए फिर उसे इस कदर पत्थर से मारा की सौरभ की मौत हो गई. पुलिस ने मौके से खून लगा सफेद गमछा और कुछ पत्थर बरामद किए थे. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमर चेक किए. इस आधार पर पूछताछ की और फिर दो बच्चों को पकड़ा है. मृतक लड़के की पहचान सौरभ (उम्र 12 वर्ष) पुत्र हरिहर पासवान निवासी डी-132, बिलासपुर कैंप, मोलरबंद गांव, नई दिल्ली के रूप में हुई है. वह एमसीडी स्कूल, ताजपुर पहाड़ी, नई दिल्ली, 8वीं कक्षा का छात्र है.

Advertisement

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान यहां मोलड़बंद गांव में बिलासपुर कैंप निवासी सौरभ (12) के तौर पर हुई है. उसका शव बृहस्पतिवार को खाटूश्याम पार्क और ताजपुर रोड गांव के बीच से मिला था और छात्र ने स्कूल की वर्दी पहनी हुई था. पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में उसकी कक्षा में पढ़ने वाले दो किशोरों को पकड़ा गया है और उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया.

इन मामलों में दर्ज हुआ मुकदमा
सौरभ के परिवार ने न्याय की मांग की है और कहा है कि वे दोषियों के लिए सख्त से सख्त सजा चाहते हैं. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने घटना पर चिंता जताई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें दो लाख रुपये की सहायता प्रदान की. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार को परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए. शव को पोस्टमार्टम के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement