Advertisement

दो देश, दो लव स्टोरी... सीमा हैदर बनी सेलिब्रिटी तो अंजू हुई खलनायिका

मूलरूप से यूपी के कैलोर की रहने वाली अंजू अपने इश्क में मुकाम पाने के लिए वाघा बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गई. उसकी प्रेम कहानी फेसबुक से शुरू हुई थी. वह अपने फेसबुक फ्रेंड और प्रेमी नसरुल्लाहसे मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची. वहीं, सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तानी से नेपाल होते हुए ग्रेटर नोएडा प्रेमी सचिन के पास पहुंची.

सीमा हैदर और अंजू की फाइल फोटो. सीमा हैदर और अंजू की फाइल फोटो.
हिमांशु शर्मा
  • राजस्थान,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा हैदर और राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू की कहानी सुर्खियों में रही. बात करें सीमा हैदर की तो वह लोगों की नजरों में सेलिब्रिटी बन चुकी है. सीमा शुरू से अपनी बातों पर कायम रही. देश की सुरक्षा एजेंसियों ने भी उससे अलग-अलग पूछताछ की. मगर, उसके बयान नहीं बदले.

Advertisement

देश में G20 हो या 15 अगस्त सभी पर उसने देश के लिए कुछ करने का प्रण लिया. वहीं, पाकिस्तान में रहने वाले अपने प्रेमी नसरुल्ला के पास पहुंची अंजू को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. शुरुआत से हर कदम पर अंजू झूठ बोलती रही, जबकि उसने सालों पहले पाकिस्तान में नसरुल्ला के साथ शादी करने की योजना बना ली थी. वो अपने छोटे मासूम बच्चों व लोगों को गुमराह करती रही. 

सीमा हैदर पर बना रही है फिल्म

सीमा हैदर आज पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. सीमा और सचिन पर पाकिस्तान टू ग्रेटर नोएडा फिल्म बन रही है. दिल्ली में उसकी शूटिंग भी कुछ दिनों में शुरू होने वाली है. पाकिस्तान से फिल्म तक का सफर सीमा का खास रोचक व रोमांचकारी रहा.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा पहुंचने के बाद सीमा पर कई तरह के आरोप लगे. मगर, वो अपनी बातों पर अडिग रही. उसने मीडिया, पुलिस और देश की सुरक्षा एजेंसियों का सामना किया. सभी के सवालों का जवाब दिया. जन्माष्टमी हो या शिवरात्रि हिंदू रीति रिवाज से पूजा अर्चना की. सीमा हिंदू धर्म को पूरे दिल से अपना रही है. 

सोशल मीडिया पर अंजू का हो रहा है विरोध

भिवाड़ी में दो बच्चों और पति के साथ रहने वाली अंजू झूठ बोलकर पाकिस्तान गई. पति से उसने कहा कि वो अपने दोस्त के साथ घूमने जा रही है. एक-दो दिन में लौट आएगी. मगर, पाकिस्तान पहुंचने के बाद भी वो लगातार झूठ बोलती रही. शुरुआत में उसने कहा कि कुछ दिनों में वापस आ जाएगी. मगर, इसी दौरान उसका प्री-वेडिंग शूट और नसरुल्लाह के साथ शादी की फोटो और वीडियो सामने आए.

पाकिस्तानी कारोबारी और नेताओं ने दिए तोहफे

इसके बाद भी वो लोगों को झूठ बोलकर गुमराह करती रही. बाद में नसरुल्ला और अंजू ने शादी की बात कबूल की. इस दौरान दोनों फोन पर धमकाया तो अंजू के पति अरविंद ने उससे जुड़े हुए कई बड़े खुलासे किए. पाकिस्तान में अंजू को वहां के कारोबारी और नेताओं ने तोहफे दिए. वो कभी घूमती हुई तो कभी पाकिस्तान व्यापारियों के लिए प्रचार करती हुई सोशल मीडिया पर नजर आई. 

Advertisement

उसने इस्लाम कबूल किया और पाकिस्तान की तारीफ करती हुई भी कई बार सोशल मीडिया पर दिखाई दी. वो लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो शेयर कर रही है. मगर, लोग उनको तवज्जो नहीं दे रहे हैं. उल्टा लोग आरोप लगाकर भद्दे-भद्दे कॉमेंट कर रहे हैं.

कुछ समय पहले अंजू ने बेटे और मां के साथ का वीडियो शेयर किया और उनकी याद आने की बात कही. मगर, उसके वीडियो को देखकर नहीं लगता कि उसे कोई फर्क पड़ रहा है. वो पाकिस्तान में खुश है और वहां के रंग में रंग चुकी है.

बच्चे नहीं देखना चाहते अपनी मां का चेहरा

अंजू के पाकिस्तान पहुंचने का मामला जब सामने आया तो उसकी बेटी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अपनी मां का चेहरा नहीं देखना चाहती है. उन्होंने ऐसा क्यों किया यह पता नहीं. इस मामले पर कई बार अरविंद ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि बच्चे उससे नफरत करते हैं. उसने कई बार फोन करके बच्चों से बात करने का प्रयास किया. मगर, बच्चों ने बात करने से साफ मना कर दिया. बच्चे उसका चेहरा तक देखना नहीं चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement