Advertisement

NIA ने UAPA के तहत गिरफ्तार किए नीरज बवाना गैंग के दो कुख्यात गैंगस्टर

NIA ने गृह मंत्रालय को लेटर लिखा है जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के कुख्यात 25 गैंगस्टर के नाम हैं. साथ ही गृह मंत्रालय से request की है कि इन सभी गैंगस्टर को दूर- दराज के जेलों में शिफ्ट किया जाए. दरअसल NIA के अलावा दिल्ली पुलिस की जांच में भी सामने आता रहा है की गैंगस्टर जेल से बैठकर अपना नेटवर्क चला रहे हैं. इस इन्फॉर्मेशन के बाद NIA ने ये लेटर लिखा है.

गैंगस्टर टिल्लू और नवीन गैंगस्टर टिल्लू और नवीन
अरविंद ओझा/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

NIA ने नीरज बवाना गैंग के दो गैंगस्टर कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया और नवीन वाली को UAPA एक्ट में गिरफ्तार किया है. दोनों तिहाड़ जेल में बंद हैं. अब तक जितने भी गैंगस्टर को UAPA में गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ के आधार पर NIA पाकिस्तान ISI और गैंगस्टर नेक्सस पर कई इनपुट्स इक्कठा कर चुकी है.  पता लगाया गया है कि कैसे गैंगस्टर का इस्तेमाल टेरर फंडिग के लिए और देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है

Advertisement

इधर, NIA ने गृह मंत्रालय को लेटर लिखा है जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के कुख्यात 25 गैंगस्टर के नाम हैं. साथ ही गृह मंत्रालय से रिक्वेस्ट की है कि इन सभी गैंगस्टर को दूर- दराज के जेलों में शिफ्ट किया जाए. दरअसल NIA के अलावा दिल्ली पुलिस की जांच में भी सामने आता रहा है की गैंगस्टर जेल से बैठकर अपना नेटवर्क चला रहे हैं. इस इन्फॉर्मेशन के बाद NIA ने ये लेटर लिखा है.

NIA सूत्रों के मुताबिक इन गैंगस्टर का नेक्सस तोड़ने के लिए जरूरी है की इनको दूसरे स्टेट के जेल में शिफ्ट कर दिया जाए. गैंगस्टर की लिस्ट में कुख्यात लारेंस बिश्नोई का भी नाम शामिल है. बता दें कि लारेंस बिश्नोई ने तिहाड़ जेल में बैठकर सिद्धू मुसावाला की हत्या करवाई थी.

NIA,IB और MHA के अधिकारियों की एक बैठक के बाद निर्णय हुआ है कि लगभग आधा दर्जन से ज्यादा कनाडा में मौजूद गैंगस्टर्स और आतंकी के खिलाफ कार्रवाई होगी. सूत्रों के मुताबिक इसमें सतिन्दरजीत सिंह उर्फ 'गोल्डी बराड़', अर्शदीप सिंह उर्फ़ अर्श डाला, चरणजीत सिंह उर्फ बिहला, रमनदीप सिंह उर्फ़ रमन जज, गुरपिंदर उर्फ बाबा डल्ला, सुखदुल सिंह उर्फ़ सुखदुनेके, लखबीर सिंह उर्फ़ लांदा  शामिल हैं. सभी भारत मे मोस्टवांटेड हैं.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उन्हें सरेआम गोलियों से भूना गया था जिस वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनकी हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया, उसी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया. पुलिस अभी तक इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement