Advertisement

57 मिनट के अंतराल में आए भूकंप, ओडिशा के बाद उत्तराखंड में लगे झटके

ओडिशा के मयूरभंज जिले में शुक्रवार तड़के 2.13 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.9 आंकी गई. इस झटके के 57 मिनट बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप आया.

दो राज्यों में लगे भूकंप के झटके (सांकेतिक) दो राज्यों में लगे भूकंप के झटके (सांकेतिक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST
  • ओडिशा के मयूरभंज में 2.13 बजे आया भूकंप
  • 3.10 मिनट पर पिथौरागढ़ में भी आया जलजला
  • नदोनों जगहों पर फिलहाल नुकसान की खबर नहीं

शुक्रवार सुबह की शुरुआत देश के 2 राज्यों में भूकंप के झटकों के साथ हुई. करीब 1 घंटे के अंतराल पर भूकंप के झटके 2 अलग-अलग राज्यों में महसूस किए गए. पहला भूकंप ओडिशा के मयूरभंज जिले में आया और इस झटके के 57 मिनट अगला भूकंप उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आया. हालांकि इन दोनों ही जगहों पर भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

Advertisement

ओडिशा के मयूरभंज जिले में शुक्रवार तड़के 2.13 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.9 आंकी गई.

इस झटके के 57 मिनट बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप आया. यहां पर भूकंप सुबह 3.10 बजे आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार इसकी तीव्रता 2.6 आंकी गई.

देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले उत्तराखंड में मंगलवार की सुबह भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हरिद्वार के पास सुबह 9.41 बजे झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 रही. पिछले महीने 16 नवंबर को भी उत्तराखंड में भूकंप का झटका महसूस किया गया था.

16 नवंबर की रात को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके लगे. रात में 11.30 बजे यमुनाघाटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement